एमसीबी : कलेक्टर डी. राहुल बनकट के दिशा-निर्देशन एवं परियोजना निदेशक नितेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में विश्व शौचालय दिवस अभियान अंतर्गत “हमारा शौचालय, हमारा सम्मान“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत सामुदायिक सहभागिता एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से व्यक्तिगत एवं पारिवारिक शौचालय की उपयोगिता एवं रखरखाव मरम्मत उपरांत सुनिश्चित हुई है। विदित है कि 19 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024 तक विश्व शौचालय अभियान अभियान संचालित किया जा रहा था। जिसमें जिले से 248 उत्कृष्ट व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय का नॉमिनेशन किया। इसके साथ ही 2 जिला स्तरीय सामुदायिक शौचालय का नॉमिनेशन भी किया गया। जिसके परिपेक्ष में सामुदायिक शौचालय एवं व्यक्तिगत शौचालय की साफ सफाई एवं उपयोगिता सुनिश्चित करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा था। उक्त परिपेक्ष में विभिन्न ग्राम पंचायत की स्वच्छग्राही महिलाओं एवं ग्रामीणों ने अपने शौचालय को सुसज्जित कर उपयोगिता सुनिश्चित की है।
विगत दिवस माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा चिरमिरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 15 स्वच्छाग्राहियों को डोर टू डोर अपशिष्ट संग्रहण एवं पृथक्करण हेतु ,गांव को ओ डी एफ प्लस मॉडल गांव निर्माण, एवं सामुदायिक स्वच्छता,जनजागरुकता हेतु स्वच्छता किट प्रदान की गई एवं किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उक्त अवसर पर माननीय अरुण साव उप मुख्यमंत्री, श्याम बिहारी जायसवाल स्वास्थ्य मंत्री, चिंतामणि महराज सांसद सरगुजा ,श्रीमती रेणुका सिंह विधायक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-01 भरतपुर-सोनहत, माननीय प्रणव कुमार विधायक जीपीएम भी उपस्थित रहे।