जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्तर्गत संचालित जल जीवन मिशन के कार्य में लापरवाही बरतने की वजह से 04 ठेकेदारों के निविदा निरस्त करने सहित 80 ठेकेदारों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है।
जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक में जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि जशपुर जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत 300 से अधिक ठेकेदार कार्य कर रहें है। इनमें से चार ठेकेदार के कार्य निराशाजनक जनक पाये जाने एवं उनके द्वारा कार्य पूर्ण करने में रूचि नहीं लिए जाने के कारण इनके निविदा निरस्त करने एवं 80 ठेकेदारों के कार्यों की धीमी प्रगति के कारण कलेक्टर के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा इन ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही गई है।
जिला जशपुर में जल जीवन मिशन अंतर्गत 3333 योजनाओं में से 900 से अधिक योजनाओं में कार्य पूर्ण कर 70000 से अधिक घरों में जल प्रदाय किया जा रहा है। शेष स्थानों पर शीघ्र कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को दिए गए हैं।
पीएम जनमन आवास योजना से पहाड़ी कोरवा आलू, सोगलत और बैशाखु के पक्के आशियाना का सपना हुआ पूरा
पक्का मकान मिलने से विशेष पिछड़ी जनजातियों के जीवन में आ रहा बदलाव
अब जनजाति परिवार सुरक्षित और सुखद जीवन कर रहे व्यतीत
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवारों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत् प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से जिले के पात्र विशेष पिछड़ी जनजाति को आवास मिलने से जनजाति समुदाय के लोगों की चेहरे में खुशी और जीवन में सुकून देखने को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन में जशपुर जिले में आर्थिक रूप से कमजोर विशेष पिछड़ी जनजाति परिवारों का स्वयं के पक्के मकान का सपना पूरा हो रहा है और उनके परिवारिक जीवन में बदलाव आ रहा है। विशेष पिछड़ी जनजातियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पीएम जनमन का लाभ दूरस्थ अंचलों में निवासरत् विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य वाले इलाकों के लोगों तक योजना का लाभ दिया जा रहा है।
ऐसे ही एक कहानी है बगीचा विकासखण्ड के दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत् ग्राम सुलेसा निवासी पहाड़ी कोरवा श्री आलू पिता कोटेंग, श्री सोगलत पिता लब्जी और बैशाखु पिता झीगो की। जिन्हें पीएम जनमन आवास योजना लाभ जिला प्रशासन के प्रयासों से मिला है। जब उन्हें शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पक्का आवास निर्माण हेतु आवास स्वीकृत होने और सहायता राशि प्राप्त होने की सूचना मिलते ही चेहरे पर मुस्कान आ गई। पीएम जनमन योजना के तहत् वर्ष 2023-24 में पहाड़ी कोरवा सुलेसा निवासी आलू, सोगलत और बैशाखु के लिए पक्के आवास निर्माण हेतु स्वीकृति मिली और शासन स्तर से दो-दो लाख रूपए आबंटन प्राप्त हुआ। जिससे उनके पक्के आशियाना का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ। तीनों हितग्राहियों ने पीएम जनमन के तहत् प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ मिलने से जिला प्रशासन सहित प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद दिया है।
योजना से पक्का मकान बन जाने से अब हितग्राही आलू, सोगलत और बैशाखु को कई परेशानियों से एक छुटकारा मिल गया है। बारिश में छत से पानी टपकने या गीले दीवारों की चिंता भी दूर हुई। साथ ही सांप बिच्छुओं का भी डर नहीं रहा। अब वह अपने परिवार के साथ पक्के मकान में खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है एवं सुखद जीवन व्यतीत कर रहा है।
बाबा गुरू घासीदास जयंती को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जन सामान्य को मद्यपान के विरूद्ध प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित किए जाएंगे विभिन्न कार्यक्रम
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने 18 दिसंबर बाबा गुरु घासीदास जयंती को मद्य निषेध दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जन सामान्य को मद्यपान के विरुद्ध व्यापक स्तर पर प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री व्यास ने ग्राम पंचायत स्तरों पर गठित भारत माता वाहिनी द्वारा जारी दिशा निर्देश अनुसार नशा मुक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने, रेडियो एवं दूरदर्शन से नशा मुक्ति कार्यक्रमों का प्रसारण, अन्य विभागों के समन्वय से का नशापान के विरूद्ध समुचित कार्यवाही, यथा संभव नशा पीडितों से प्रत्यक्ष संवाद विकसित किया जाकर उन्हें नशापान के दुष्परिणामों की जानकारी देने, नशामुक्ति साहित्यों का वितरण, सोशल मीडिया में प्रेरक स्लोगन, चित्रों आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार, नशा तथा एड्स प्रभावित क्षेत्रों आदि के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार, विद्यार्थियों में नशापान के विरूद्ध जागरूकता लाना के लिए विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय में नशापान के दुष्परिणामों पर केन्द्रित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जन सामान्य की सहभागिता एवं विभिन्न विभागों के सहयोग से किए जाने के लिए कहा गया है।
वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण 11 से 18 दिसम्बर तक
अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 8224913882 कर सकते हैं संपर्क
जशपुरनगर : वनमण्डल अंतर्गत नोडल वनमण्डल में वनरक्षकों के सीधी भर्ती हेतु शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण 11 से 18 दिसम्बर तक रंजीता स्टेडियम जशपुर में आयोजित है।
वनमण्डलाधिकारी जशपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी वनरक्षक भर्ती से संबंधित शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षण की विस्तृत जानकारी वनमण्डल कार्यालय के टोल फ्री नम्बर 8224913882 पर मुख्यलिपिक श्री दया राम भगत से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।
कलेक्टर ने ईव्हीएम वेयर हाउस का किया निरीक्षण
जशपुरनगर : कलेक्टर रोहित व्यास ने आगामी स्थानीय निर्वाचनों के पूर्व सभी ईव्हीएम के उचित रखरखाव हेतु जशपुर तहसील कार्यालय में बनाये गए ईव्हीएम एवं व्हीव्ही पैट वेयरहाउस का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए इंतजामों के संबंध में जानकारी ली और सीसीटीवी के माध्यम से सभी कक्षों की निगरानी की भी जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए उनसे सुरक्षा संबंधित पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने ईव्हीएम वेयर हाउस में ईव्हीएम के सुरक्षित रखरखाव हेतु निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम ओंकार यादव, डिप्टी कलेक्टर विश्वास राव मस्के, तहसीलदार जयश्री राजमनपथे, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में सहस्त्रांशु पाठक, अनुज गुप्ता, मशीस रौशन सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जनपद पंचायतों के कार्यों की ली समीक्षा बैठक
पीएम आवास योजनांतर्गत अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराने कलेक्टर ने दिए निर्देश
जशपुरनगर : जनपद पंचायतों के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को बैठक आहूत की। इस बैठक में कलेक्टर ने साप्ताहिक रूप से किये गए कार्यों की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को नियमित रूप से मैदानी भ्रमण करते हुए इनकी जानकारी फ़ोटो के साथ अपडेट करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को लगातार शेड्यूल बना कर मैदानी भ्रमण करते हुए नवीन विकासात्मक परियोजनाओं का निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराने तथा अपात्र पाए आवेदनों को निरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएम जनमन योजना अंतर्गत आवासों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्रामीण सचिवालयों का साप्ताहिक रूप से नियमित संचालन करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया में त्वरित प्रक्रिया करते हुए इन्हें जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी जनपद पंचायतों में व्यक्तिगत शौंचालयों के आने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर सभी के लिए अधिक सेअधिक शौंचालयों का निर्माण के निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की गति को तीव्र करने हेतु लोगों को प्रोत्साहित करने को भी कहा। मनरेगा योजनान्तर्गत सभी को 100 दिनों के रोजगार के साथ समयानुसार भुगतान सुनिश्चित करने एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी सार्वजनिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थानों में शौंचालय निर्माण हेतु निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम पंचायतों के बड़े बाजारों एवं मुख्य सड़कों के आस पास सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा डोर टू डोर कचरे के उठाव के लिए गांवों में व्यवस्था निर्माण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करने के लिए कलेक्टर ने गांव गांव में ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को साथ लेकर श्रमदान अभियान चलाने को कहा। इस अवसर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू सहित सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग के कार्यों की ली समीक्षा बैठक
राजस्व संबंधित सभी प्रकरणों का समय सीमा के भीतर करें निराकरण- कलेक्टर
स्थानांतरण किये गए राजस्व कर्मचारियों के कार्यस्थल पर उपस्थित ना होने वालों पर सख्त कार्यवाही करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
जशपुरनगर : राजस्व विभाग के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हेतु कलेक्टर रोहित व्यास ने मंगलवार को समीक्षा बैठक आहूत की। इस बैठक में कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अंतर्गत नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, भूअभिलेख सुधार, अभिलेख शुद्धता, नक्शा बटांकन, व्यपवर्तन, खाता विभाजन, अभिलेख डिजिटलीकरण एवं अन्य राजस्व संबंधित लंबित प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण करने तथा वर्षों से लंबित प्रकरणों का निरन्तर कार्यवाही कर निराकरण करने को कहा।
उन्होंने भूअर्जन एवं मुआवजा के संबंध में लंबित मामलों पर त्वरित कार्यवाही करने तथा पीड़ित क्षतिपूर्ति के मामलों सहित अन्य छोटे छोटे प्रकरणों का निराकरण एसडीएम कार्यालय के माध्यम से ही निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में 03 माह से अधिक समय से लंबित मामलों का 10 दिवस के भीतर निराकरण करवाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त शासकीय विभागों को विकासात्मक कार्यों के लिए भूमि आवंटन कराने को कहा।
कलेक्टर ने पूर्व में जिलान्तर्गत स्थानांतरण किये गए राजस्व कर्मचारियों जिन्होंने अपने नियत किये गए कार्यस्थल पर ज्वाइन नहीं किया है या फिर वहां से बिना नियत विधि से आवेदन किये अनुपस्थित हैं ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। ऐसे कर्मचारियों को शासकीय आदेश की अवहेलना के तहत निलंबित करने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम को स्कूली बच्चों के लिए जाति प्रमाण पत्र निर्माण हेतु विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय कर शिविरों का आयोजन करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्रों में सभी अनुविभागीय अधिकारियों को समय समय पर आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएं एवं मरीजों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम ओंकार यादव, आकांक्षा त्रिपाठी, नंदजी पांडेय सहित सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने जनदर्शन के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण के दिये निर्देश
जशपुरनगर : मंगलवार को कलेक्टर रोहित व्यास की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभाकक्ष में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन और समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का निराकरण समय अनुसार करने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित लंबित आवेदनों को स्वयं समीक्षा करने के लिए कहा।
कलेक्टर ने सभी विभागों के समन्वय से लंबित प्रकरणों पर कार्य करने को कहा। उन्होंने महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के घरों की सभी बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना के तहत पंजीयन कराकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही जिला अस्पताल में ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित करने तथा आम लोगों को ब्लड डोनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन करने के निर्देश दिए। इस शिविर में सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी ब्लड डोनेट करेंगे। जिसके तहत सभी विभागों के लिए रोस्टर तैयार किया गया है। इसके माध्यम से 940 यूनिट ब्लड का डोनेशन कराने का लक्ष्य बनाया गया है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, एसडीएम ओंकार यादव, नंदजी पाण्डेय, आकांक्षा त्रिपाठी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।