Home समाज *मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे*…….

*मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे*…….

196
0

*मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की पहल पर 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेला जायेंगे*

*12 फरवरी से प्रारंभ होगी यात्रा*
मुख्यमंत्री कमल नाथ के निर्देश पर 12 फरवरी से प्रयागराज कुंभ मेला के लिये मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत विशेष ट्रेन रवाना होगी। इसमें 3600 तीर्थयात्री कुंभ मेले का पुण्य लाभ ले सकेंगे।
हबीबगंज रेल्वे स्टेशन से 12 फरवरी को यात्रा की शुरूआत होगी। बुरहानपुर से 14 फरवरी, शिवपुरी से 22 फरवरी और परासिया से 24 फरवरी को कुंभ मेला के लिये विशेष ट्रेन रवाना होंगी। इनमें भोपाल, विदिशा, सागर, दमोह, बुरहानपुर, खण्डवा, हरदा, जबलपुर, परासिया, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, इटारसी, कटनी, नरसिंहपुर के तीर्थयात्री शामिल होंगे। प्रत्येक ट्रेन में तीर्थ यात्रियों की देखदेख के लिये दस-दस सुरक्षाकर्मी साथ रहेंगे। यात्रा पाँच दिन की होगी
हबीबगंज से जाने वाली ट्रेन में भोपाल, विदिशा, सागर और दमोह के 900 तीर्थयात्री शामिल होंगे। बुरहानपुर से रवाना हो रही ट्रेन में बुरहानपुर-खण्डवा-हरदा-जबलपुर के 900 तीर्थयात्री, शिवपुरी-अशोकनगर-कटनी के 900 तीर्थयात्री और परासिया से जाने वाली ट्रेन में परासिया-छिंदवाड़ा-बैतूल-इटारसी-होशंगाबाद-नरसिंहपुर के 900 तीर्थयात्री यात्रा में शामिल होंगे।
यात्रियों के लिये भोजन, चाय, नाश्ता, रूकने की व्यवस्था और तीर्थस्थल तक बसों से ले जाने और गाइड की व्यवस्था रहेगी। कुंभ जाने वाले तीर्थयात्रियों से अपने व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री अपने साथ रखने के लिये कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here