जनपद पंचायत दुलदुला में हुआ बैंक मेला का आयोजन
ग्रामीण बैंक दुलदुला, पतराटोली और एसबीआई दुलदुला से बैंक लिंकेज में 116 समूहों को 2 करोड़ 4 लाख और मुद्रा लोन में 30 समूह को 41 लाख रूपए किया गया वितरण
जशपुरनगर : छ.ग. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत् इस वित्तीय वर्ष में गठित-पुर्नगठित स्व-सहायता समूहों की आर्थिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाना है। राज्य कार्यालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में जशपुर जिले हेतु कुल 5001 स्व-सहायता समूहों हेतु रू. 8869.55 लाख का ऋण वितरण का लक्ष्य तथा रू. 9100.16 लाख बकाया ऋण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके विरूद्ध में विकासखण्डों द्वारा 2818 स्व सहायता समूहों रू. 6299.07 लाख का ऋण वितरण किया गया है जो की वार्षिक लक्ष्य का 56.35 प्रतिशत प्रगति है एवं गठित स्व सहायता समूहों के पात्र सदस्यों को व्यक्तिगत आजीविका गतिविधि करने हेतु बैंकों के माध्यम से वित्त पोषण किया जा रहा है। जिला अंतर्गत विभिन्न बैंक शाखाओं मे एंटरप्राइज फाइनेंस , व्यक्तिगत मुद्रा लोन के प्रकरण प्रेषित किया गया है। 2200 स्व सहायता समूहों सदस्यों वित्तीय लक्ष्य के विरूद्ध में केवल 60 प्रकरण रू. 79.6 लाख का लोन वितरित किये गए है। इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड स्तर पर बैंक लिंकेज एवं मुद्रा लोन वितरण के प्रगति के लिए आठों विकासखण्ड में बैंक मेला आयोजित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत दुलदुला में बैंक मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनपद सीईओ दुलदुला श्री दीपक मिंज, एलडीएम वाल्टर भेंगरा, डीपीएम अमीन खान, भारत पटेल और एसबीआई मैनेजर दुलदुला शिव कुमार, ग्रामीण बैंक दुलदुला के संजीव कुमार, ग्रामीण बैंक पतराटोली के अभय टोप्पो, एरिया कोऑर्डिनेटर शीला, बीपीएम विजय कुमार खूंटे, पीआरपी और समूह की दीदियां उपस्थित थे।
इस दौरान एसबीआई बैंक से बैंक लिंकेज फ्रेस प्रकरण 10 समूह को 15 लाख, रिनिवल 64 समूह को 86 लाख 50 हजार और मुद्रा लोन 22 समूह को 35 लाख वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीण बैंक पतराटोली से फ्रेस लोन 6 समूह को 10 लाख रिनिवल 12 समूह को 32 लाख मुद्रा लोन 6 समूह को 6 लाख वितरण किया गया और ग्रामीण बैंक दुलदुला से फ्रेस 4 समूह को 24 लाख, रिनिवल 20 समूह को 36 लाख 50 हजार और मुद्रा लोन के 2 समूह को 2 लाख वितरण किया गया। इस प्रकार तीनों बैंकों द्वारा 116 समूहों को 2 करोड़ 4 लाख रूपये का वितरण किया गया और मुद्रा लोन में 30 समूह को 41 लाख रुपया वितरण किया गया।
इसी प्रकार बैंक लिंकेज एवं मुद्रा लोन वितरण में प्रगति लाने के लिए आगामी 07 दिसम्बर को पत्थलगांव, 09 दिसम्बर को जशपुर, 10 दिसंबर को मनोरा, 11 दिसम्बर को कुनकुरी एवं बगीचा, 12 दिसम्बर को कांसाबेल और 13 दिसंबर 2024 को फरसाबहार में प्रातः 11 बजे से बैंक मेला का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर ने पत्थलगांव के सिविल अस्पताल, सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण
मरीजों से चर्चा कर उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की ली जानकारी
अस्पताल के सभी डॉक्टरों की सूची लगाने, डाइट चार्ट का कड़ाई से पालन करने, साफ-सफाई सहित पार्किंग व्यवस्था को दुरूस्त करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने गत दिवस पत्थलगांव के सिविल अस्पताल, सह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के हरेक कमरे एवं वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों से अस्पताल में मिलने वाली इलाज और अन्य सेवाओं के संबंध में चर्चा की। इसके अलावा उन्होंने डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों से भी चर्चा कर अस्पताल में मरीजों के इलाज और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं से अवगत हुए।
कलेक्टर श्री व्यास ने इस दौरान अस्पताल परिसर में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, साफ-सफाई, विशेषकर मेडिकल वेस्ट का समय पर निराकरण करने और सीवेज को मरम्मत करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता मौजूद रहे।
कलेक्टर ने ओपीडी में आए मरीजों एवं वार्डों में भर्ती मरीजों से अस्पताल में उन्हें मिलने वाली सेवाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली डाइट चार्ट का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए और अस्पताल के मुख्य दरवाजों के पास वाहन खड़ी ना करने एवं पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी कहा। कलेक्टर ने अस्पताल के अंदर और परिसर में स्थित शौचालयों में लगातार साफ-सफाई रखने एवं पीडब्लूडी विभाग से समन्वय कर सभी टूटे पाइप, नल आदि, सीपेज को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित भी किया।
कलेक्टर ने अस्पताल में संचालित लैब, एनआरसी, ब्लड स्टोरेज यूनिट, एनबीएसयू ,आईसीयू, स्टोर, डायलिसिस कक्ष, आई ओटी, जनरल ओटी, कोल्ड चेन प्वाइंट, सोनोग्राफी कक्ष, टीकाकरण कक्ष, चिरायु कक्ष, मलेरिया विभाग, पैथोलॉजी कक्ष आदि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने ओपीडी पंजीयन के वेटिंग एरिया में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, सभी उपलब्ध डॉक्टरों की सूची लगाने एवं एमरजेंसी डयूटी में लगाए गए डॉक्टरों के नाम और मोबाइल नंबर लगाने और स्ट्रेचर की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। कलेक्टर श्री व्यास ने रसीद काउंटर में बड़े अक्षरों में रेट लिस्ट लगाने, बेकार पड़े समानों के निलामी करने के लिए भी कहा। इस दौरान बी.ई.टी.ओ, बीडीएम, नगर पंचायत सीएमओ सहित अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने ग्राम किलकिला के पंप हाउस का किया निरीक्षण
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने गत दिवस पत्थलगांव के ग्राम किलकिला में पंप हाउस का निरीक्षण किया। मांड नदी में स्थापित इस पंप हाउस के माध्यम से पानी फिल्टर होकर पेयजल पत्थलगांव में सप्लाई किया जाता है।
कलेक्टर ने ग्राम किलकिला के पंप हाउस में पहुंच कर पानी की सप्लाई किए जाने की व्यवस्था और पंप की कार्यप्रणाली की जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के द्वारा किलकिलेश्वर महादेव परिसर में प्रवेश द्वार बनाने के साथ ही बाउंड्रीवाल, मांड नदी में बने एनीकट में घाट निर्माण सहित अन्य घोषणा के संबंध में चर्चा की और स्थल का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक ने किया शुभारम्भ
हरी झंडी दिखाकर 100 मीटर खेल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
दो दिवसीय खेल समारोह में 12 प्रकार के खेलों में प्रतिभागी लेंगे भाग
जशपुरनगर : दो दिवसीय जिला स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित रणजीता स्टेडियम में शुभारंभ विधायक रायमुनी भगत द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी विकास खंडों से 9 से 18 वर्ष की बालिकाएं शामिल हुईं। जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय जिला महिला खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम दिन 9 से 18 वर्ष की बालिकाओं एवं द्वितीय दिवस में 18 से 35 आयु वर्ग की महिलाएं शामिल होंगी।
इस अवसर पर विधायक ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिस प्रकार जनजातीय समुदाय की रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई, रानी दुर्गावती ने अंग्रेजों से लोहा लेकर आजादी में अपना योगदान दिया है, वैसे ही हमारी बालिकाओं को भी देश को सशक्त बनाने के लिए आगे आने की आवश्यकता है। चाहे खेल हो शिक्षा या संगीत या विज्ञान का क्षेत्र हो जिस भी क्षेत्र में आप कार्य करें उसको उत्कृष्टता से करें। इसके लिए हमें निरन्तर अभ्यास पर बल देना चाहिए। उन्होंने बालिकाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज खेल के साथ शिक्षा को भी महत्व देना चाहिए। खेल में हार जीत तो लगी रहती है उससे हतोत्साहित नहीं होना चाहिए क्योंकि हार से होकर ही जीत का मार्ग मिल पाता है। हमें हार जीत की चिंता छोड़कर केवल अपनी मेहनत पर बल देना चाहिए। अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विभिन्न योजनाएं लायीं जा रहीं हैं।
विधायक ने प्रतियोगिता में आये खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया और 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि संतोष सिंह, जिला खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह, परियोजना अधिकारी जशपुर टीआर सिदार, नोडल अधिकारी अजीत शुक्ला, जयेश सौरभ टोप्पो, वरिष्ठ व्यायाम अनुदेशक राजेश्वरी लकड़ा, शांति एक्का, प्रदीप चौरसिया सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला खेल अधिकारी दुर्गेश्वरी सिंह ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता में रस्साकशी, 100 एवं 400 मीटर दौड, खो-खो, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन सिंगल एवं डबल्स, तवा फेंक, कुश्ती, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में 9 से 18 आयु वर्ग के 680 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। इसके अतिरिक्त द्वितीय दिवस में 18 से 35 आयु वर्ग के भी सैंकड़ों खिलाड़ी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त 11 दिसम्बर को युवा उत्सव का आयोजन भी जिला संग्रहालय में किया जाएगा। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विज्ञान मेले का भी आयोजन किया जाएगा।
विधायक श्रीमती गोमती साय और कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने पत्थलगांव में बन रहे गौरव पथ का किया निरीक्षण
मदनपुर में सब्जी और फल के लिए बने थोक मार्केट के दुकानों की निलामी प्रक्रिया जल्द शुरू करने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : सरगुजा क्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक श्रीमती गोमती साय और कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने गत दिवस गौरव पथ के तहत बन रही पत्थलगांव के इंदिरा चौक से जशपुर रोड, अंबिकापुर रोड एवं रायगढ़ रोड सड़क मार्ग का निरीक्षण किया। श्रीमती साय ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जनआकांछाओं को ध्यान में रखकर लोगों की सुविधा के लिए यह सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने सड़क को गुणवत्तापूर्वक बनाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने भविष्य में बढ़ते ट्रैफिक दबाव के मद्देनजर सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के संबंध में अधिकारियों से चर्चा भी की। कलेक्टर ने इस हेतु प्राकल्लन बनाने को कहा। इसके अलावा विधायक ने बस स्टैंड के समीप महिला शौचालय के लिए स्थल चयन कर इसे जल्द निर्माण किए जाने के निर्देश भी दिए।
विधायक श्रीमती गोमती साय एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मदनपुर, पत्थलगांव में कृषि उपज मंडी समिति के अंतर्गत फल एवं सब्जी विक्रय के लिए बनी थोक मार्केट परिसर का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से नीलामी समिति एवं प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और यहां बने दुकानों की नीलामी प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए। विधायक श्रीमती साय ने कहा कि मंडी के संचालन शुरू होने से यहाँ के किसानों को न केवल लाभ मिलेगा बल्कि रोजगार के अवसर भी निर्मित होंगे। इस अवसर पर एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता मोचन कश्यप सहित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवसः जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने कलेक्टर एवं एसएसपी को लगाया लेपल पिन
जशपुरनगर : सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला सैनिक बोर्ड जशपुर श्री रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू और जिला जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कल्याण संयोजक श्री हेमन्त कुमार सार्वा द्वारा लेपल पिन लगाया गया। जनसंपर्क विभाग की सहायक संचालक श्रीमती नूतन सिदार ने भी स्वेच्छा से अंशदान किया।
इस अवसर पर इस अवसर पर कार्यालय स्टाफ श्री सूरज यादव, श्री उत्तम कुमार साहू, श्री महादेव यादव, श्री आकाश मण्डल, श्री राजू राम एवं श्री अमानुएल तिर्की उपस्थित थे।
विदित हो कि देश की सुरक्षा में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों के कल्याण हेतु 07 दिसंबर को पूरे देश में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस द्वारा एकत्रित की गई राशि युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों व उनके परिवार के कल्याण पर खर्च की जाती है।
बच्चों का भविष्य संवारना शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी-कलेक्टर श्री व्यास
विद्यालय का परीक्षा परिणाम करें बेहतर, लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
बैठक में अनुपस्थित होने पर बगीचा बीईओ को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
प्राचार्य कमजोर बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा लगाएं
उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालय के प्राचार्यो को किया गया सम्मानित
अपार आईडी में प्रगति लाने के दिए निर्देश
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिले के सभी प्राचार्यों की समीक्षा बैठक ली और अपार आईडी, बच्चों की नियमित उपस्थिति, तिमाही परीक्षा परिणाम का प्रतिशत, सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने बगीचा बीईओ को बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान अपने स्कूलों में कमजोर परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्य और बच्चों की कम उपस्थिति वाले प्राचार्यों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त किए और बेहतर परीक्षा परिणाम लाने के लिए विशेष प्रयास करने के सख्त निर्देश दिए हैं, अन्यथा कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
कलेक्टर ने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथों में रहता है। और उनकी नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करें। उन्होंने कमजोर बच्चों के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा लगाने और रविवार को भी क्लास लगाने के निर्देश सभी प्राचार्यों को दिए हैं। उन्होंने कहा की हर वर्ष जशपुर जिले का 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम बेहतर रहता है और जिले के विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची के साथ टाप 10 में रहता है। आगे भी ऐसे ही परिणाम लाने के लिए सभी प्राचार्यों को कड़ी मेहनत करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम लाने वाले प्राचार्यो को सम्मानित किया। इनमें टांगरगांव, शैला, गेड़ई, कुनकुरी, कोरना के प्राचार्य शामिल हैं।
कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहतर करना प्राचार्यों की जिम्मेदारी है। बोर्ड परीक्षा नजदीक आ रहा है। ऐसे में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। अपार आईडी में मनोरा विकास खंड के बीईओ को प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। फरसाबहार में अपार आईडी कार्ड में प्रगति पर संतोष जाहिर किया। कलेक्टर ने जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहा हैं उनके घर जाकर पालकों से सम्पर्क करके बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित की बात कही। अपार आईडी के लिए जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है उनका आधार कार्ड बनवाने के भी निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने बगीचा विकासखण्ड के स्कूलों में कमजोर परीक्षा परिणाम के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त किए और प्राचार्य पर कार्रवाई करने तथा व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने महादेवडांड, बगीचा, बिमड़ा, बरजोर, चौंगरीबहार, हथगडा़, नकबार, दोकड़ा, हर्रापाठ, सोनक्यारी, सोगड़ा, आस्ता, अलोरी, कोतबा, खरसोता, गाला, लुड़ेग, शेखरपुर, बागबहार, सिंगीबहार आदि प्राचार्य को हिदायत देते हुए कमजोर बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षा लगाकर बच्चों को परीक्षा की तैयारी करवाने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रमोद भटनागर, शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के प्राचार्य श्री विनोद गुप्ता सहित जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित थे।
#क्लिकसेफ कार्यक्रम का हुआ समापन
इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग और साइबर खतरों से बचाव के प्रति जागरूक करने चलाया गया #क्लिकसेफ कार्यक्रम
पुलिस अधीक्षक ने मास्टर ट्रेनर्स एवं वालेंटियर को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित
मास्टर ट्रेनर्स सहित लगभग 150 वालेंटियर ने सायबर जागरूकता पर साझा किए अपने अनुभव
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के दिशा-निर्देश एवं पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त प्रयास से #क्लिकसेफ कार्यक्रम की शुरुआत विगत 03 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की गई। तीन दिनों तक कार्यक्रम आयोजित होने के पश्चात् 05 दिसंबर को कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स सहित लगभग 150 वालेंटियर ने सायबर जागरूकता पर अपने अनुभव और जानकारी साझा किये तथा जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को भी जानकारियों से अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने उपस्थित वालेंटियर को योद्धा की संज्ञा देकर समाज हित में लगातार कार्य करने हेतु अपील किया गया। यह प्रशिक्षण समाज के भविष्य का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है, इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे समाज के भविष्य हमारे बच्चों को डिजीटल युग में सुरक्षित रखने के लिये आवश्यक जागरूकता और कौशल प्रदान करना था। पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यक्रम में यूनिसेफ को सम्मिलित होने पर आभार व्यक्त किया गया, साथ ही सभी प्रशिक्षकों एवं वालेंटियर ने अपने ज्ञान एवं अनुभव साझा किये, इससे यह अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक हो गया। सामूहिक प्रयासों से हम सब मिलकर समाज को बेहतर और सुरक्षित बना सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष अपील किया गया कि उक्त कार्यक्रम से प्राप्त ज्ञान को अपने समुदाय और परिवारों के बीच अवश्य साझा करें। आपकी जागरूकता से न केवल आपका बल्कि आपके आस-पास के बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा। यह कार्यक्रम केवल एक शुरूआत है, हमें इस दिशा में निरंतर कार्य करना होगा ताकि हमारे आने वाली पीढ़ी सायबर खतरों से पूरी तरह सुरक्षित रहे।
प्रशिक्षण में विशेषज्ञों द्वारा साइबर सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी गई, जैसे कि पासवर्ड प्रबंधन, सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग, ऑनलाइन खतरों से बचाव और साइबर बुलिंग से बचाव के उपाय इत्यादि। समापन कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी, उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश समरथ, आरआई श्री अमरजीत खुंटे, मास्टर ट्रेनर्स हिमानी चौहान, सीनियर ऑफिसर प्रोग्राम्स, वाईएलएसी, निधि किन्हल, प्रोग्राम्स ऑफिसर वाईएलएसी श्री अभिषेक कुमार उपस्थित थे।
आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन 09 से 21 दिसम्बर तक
शब्दमुडा, भितघरा, पोरतेंगा, लवाकेरा, घाघरा और लोरो बाजारडांड़ में लगाया जाएगा शिविर
जशपुरनगर : कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा जिले के विभिन्न विकासखण्डों में आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 09 दिसम्बर 2024 को कांसाबेल विकासखण्ड के बाजारडांड़ शब्दमुडा में, 10 दिसम्बर को बगीचा विकासखण्ड के बाजारडांड़ भितघरा में, 12 दिसम्बर को जशपुर विकासखण्ड के बाजारडांड़ पोरतेंगा में, 16 दिसम्बर को फरसाबहार विकासखण्ड के बाजारडांड़ लवाकेरा एवं मनोरा विकासखण्ड के बाजारडांड़ घाघरा में और 21 दिसम्बर को दुलदुला विकासखण्ड के बाजारडांड़ लोरो में प्रातः 10.00 बजे से 4.30 बजे तक शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक आमजन को शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर शिविर में रक्त परीक्षण की भी व्यवस्था रहेगी।
मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल से गांव हो रहे रौशन
ग्रामीण क्षेत्रों के 17 जगहों पर विद्युत समस्याओं के निवारण के लिए किए गए कार्य स्वीकृत
विद्युत समस्याओं से ग्रामीणों को मिल रही निजात, अब कृषि भी होगी खुशहाल
जशपुरनगर : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन में जिले में लो वोल्टेज और बाधित विद्युत आपूर्ति की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों के जीवन में उजाला फैल रहा है। मुख्यमंत्री की पहल पर क्षेत्रवासियों की समस्याओं के निराकरण के लिए बगिया में खोले गए कैम्प कार्यालय की सजगता से विद्युत आपूर्ति संबंधित समस्याओं पर विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। त्वरित गति से हो रहे कार्यों से लोगों में काफी प्रसन्नता है।
कैंप कार्यालय की पहल पर विगत दिनों सूजीबहार में एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर एवं जंगलटोली में एक ट्रांसफार्मर लगाने की मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों स्थानों पर छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड द्वारा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। वही ग्राम देवरी के कोरवा टोली, सुकबासूटोली, कुम्हारटोली में खंबे तो लगे थे पर ट्रांसफार्मर नदारद होने से विद्युत आपूर्ति बाधित थी वहां ट्रांसफॉर्मर को स्वीकृति एवं वहीं देवरी के ही झरियादीपा में लो वोल्टेज की समस्या पर कार्यवाही करते हुए उस कार्य की निविदा प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। ग्राम फरदबहार एवं ग्राम पंचायत खरीबहार के आश्रित ग्रामों जुनवाईन एवं बरडीह में विद्युत पोल होने के बावजूद विद्युत लाइनें ना होने पर उसमें विद्युत लाइने बिछाने का कार्य स्वीकृत कर निविदा कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है।
ग्राम सागजोर के ढ़ोगेलडीपा में विद्युत आपूर्ति व्यवस्थित करने हेतु अतिरिक्त ट्रांसफार्मर की मांग पर कार्य आदेश जारी किया गया है एवं ग्राम कांसाबेल में हाई स्कूल कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति हेतु विद्युत पोल स्थापित कर लाइन विस्तार की मांग पर आरडीएसएस स्कीम के तहत स्वीकृत किया गया है। ग्राम पंचायत चोंगरीबहार में लंबे समय से विद्युत पोल के टूट जाने पर उसे बदलवाने की मांग पर निविदा कर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा। ग्राम कोहपानी के यादव पारा एवं मंदिर पारा में लो वोल्टेज की समस्या पर थ्री फेस कनेक्शन लगवाने की व्यवस्था हेतु निविदा कार्य प्रारम्भ किया गया है। ग्राम पंचायत खर कट्टा के पंडरीपानी, सुकवा सुपारा, दर्रीपारा मोहल्लों में लो-वोल्टेज की समस्या निराकरण हेतु लाइनों के विस्तार की मांग एवं ग्राम पंचायत शेखरपुर में सब स्टेशन निर्माण की मांग पर कार्य को स्वीकृति प्रदान कर निविदा की कार्यवाही की जा रही है।
‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ‘ अभियान संचालन हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन
जशपुरनगर : भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा देश को टीबी मुक्त करने लिये चलाये जा रहे 100 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़‘ अभियान 07 दिसम्बर से जशपुर जिले में कलेक्टर रोहित व्यास के मार्गदर्शन में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा के उपस्थिति में जिला स्तर पर अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, फील्ड वर्करों हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अभियान के विषय में विस्तार पूर्ण प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा ‘निक्षय निरामय छत्तीसगढ़‘ की प्रतिद्धता को पूर्ण करने के लिये निक्षय निरामय जशपुर हेतु 100 दिवसीय अभियान 07 दिसम्बर से प्रारंभ होकर 24 मार्च 2025 तक संम्पन्न होगा। अभियान में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय क्षय उन्मुलन कार्यक्रम, राश्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय वयोवृध्द स्वास्थ्य संरक्षण कार्यक्रम, एन.सी.डी., मोतियाबिंद निशक्तता, मलेरिया कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं को शामिल करते हुए निक्षय निरामय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जी.एस. जात्रा के द्वारा अभियान के शत प्रतिशत सफलता हेतु आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गणपत कुमार नायक ने बताया कि इस अभियान में टी.बी. के शंकास्पद मरीजों की खोज, उच्च जोखिम समूहों वाले व्यक्ति का चिन्हांकन, कुष्ठ शंकास्पद मरीजों की खोज, जॉच, उपचार एवं वयोवृद्ध व्यक्ति के हेल्थ प्रोफाइल के साथ जांच उपचार सलाह प्रदान किया जायेगा।
जिला क्षय नियंत्रण अधिकारी डॉ. उदय प्रकाश भगत द्वारा समस्त नोडल अधिकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सलाहकार विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधकों को कार्यक्रम की पूर्ण सफलता हेतु सुक्ष्म कार्ययोजना अनुरूप कार्य संपादन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. आर. एस. पैंकरा द्वारा बताया गया कि समस्त विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आदिम जाति कल्याण विभाग एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जनप्रतिनिधियों नागरिक समाज संगठनों, युवा संगठन, स्व सहायता समूह, सहकारी समिति, सामुदायिक प्रभावशील व्यक्ति, ग्राम स्तर समिति, गैर सरकारी संगठनों की संयुक्त सहभागिता से अभियान को सफल बनाया जायेगा। अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न गतिविधियों, प्रचार वाहन, बैनर पोस्टर, दिवाल लेखन, माईकिंग, मुनादी आदि करायी जायेगी। जिला डाटा प्रबंधक निरंजन प्रसाद गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम की रिपोर्टिंग हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर नोडल अधिकारी समय सीमा पर रिपोर्ट प्राप्त कर उच्च कार्यालय को प्रेषित करने हेतु अवगत कराया गया। जिला एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कन्ट्रोल रूम की स्थापना किया है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक टी.बी. रुस्तम अंसारी द्वारा बताया गया कि विकासखण्ड स्तर पर टी.बी. टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की जायेगी साथ ही टी.बी चैंपियन, निक्षय मित्र, कुष्ठ मित्र को इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जायेगा। नये निक्षय मित्र, कुष्ठ मित्र भी बनाये जायेंगें। इस प्रशिक्षण में एस.टी.एस, एस.टी.एल.एस., बी.डी.एम., बी.टी.ई.ओ., सुपरवाइजर, जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक, मितानिन, प्रशिक्षक टी.बी. मितान, चैंपियन कुष्ठ मित्र, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।