Home अंबिकापुर अम्बिकापुर/मणिपुर : फर्जी तरीके से कर रहे जमीनों की रजिस्ट्री एवं दे...

अम्बिकापुर/मणिपुर : फर्जी तरीके से कर रहे जमीनों की रजिस्ट्री एवं दे रहे फर्जी चेक ?………

39
0

अम्बिकापुर: जमीनों की रजिस्ट्री में अनेक फर्जीवाड़ा देखा जाता है इसी तरह का फर्जीवाड़ा मणिपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया हैं। जानकार सूत्र बताते है कि, जिसमें भू-माफियों ने 2 करोड़ रूपये का 23 फर्जी चेक देकर 2 एकड़ 81 डिसमिल जमीन को रजिस्ट्री करा ली। जब चेक को बैंक में लगाया गया तो केवल 7 चेक से लगभग 37 लाख रूपये का ही भुगतान हुआ। शेष 16 चेक बाउंस बताया जा रहा है। फर्जी तरीके से जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद भू-माफियों द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को जमीन बचने की तैयारी कर रहे थे। मामले की रिपोर्ट मणिपुर थाने में दर्ज किया जा चुका है साथ ही लगभग 7 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मणिपुर थाना क्षेत्र के भाथुपारा में रहने वाली व्यक्ति का लक्ष्मीपुर में लगभग 2 एकड़ 81 डिसमिल जमीन है। जो कि (जमीन मालिक) बिक्रेता को बताया गया था कि, आपके जमीन को राजस्व के आॅनलाईन रिकाॅर्ड में शासकीय जमीन घोषित कर दिया गया है। तथा उस भू-माफिया द्वारा कहा गया कि, उस भूमि को मुझे बेच दो। नही ंतो शासकीय भूमि में चला जायेगा। भय के कारण जमीन के मालिक ने बेचने का निर्णय ले लिया। और 2 करोड़ रूपये देने को बोला। जिसके बाद 22 मार्च 2024 को अम्बिकापुर रजिस्टार कार्यालय में जाकर 5 रजिस्ट्री का कागज तैयार कराया गया। जमीन मालिक के द्वारा पूछे जाने पर भू-माफियों द्वारा कहा गया कि, इनकम टैक्स से बचने के लिए अलग-अलग चेक में पूरा पैसा मिल जायेगा। आरोपियों ने 2 करोड़ रूपये का कुल 23 चेक देने की बात की। जब उन चेको में से 16 चेक बाउंस निकले तो जमीन मालिक ने आरोपियों के प्रति थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दी। जिसके बाद आरोपियों पर धारा 120बी व 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया एवं जांच करके कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here