घटिया भवन निर्माण
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में महिला बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय के बगल में रूम का निर्माण किया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान निर्माण की जानकारी महिला बाल विकास के कर्मचारियों से लेने पर पता चला की, यह भवन आर.ई.एस विभाग द्वारा निर्माण कराया जा रहा है, जो की बहुत कमजोर दिखाई पड़ रहा है, राज मिस्त्री से जानकारी लेने पर मिस्त्री द्वारा बताया गया की ईंट की जोड़ाई 1-8 के मसाले से की जा रही है, एवं 1-8 के मसाले से काॅलम भी ढ़ाला गया है, कहा जा रहा है की छत की ढ़लाई भी 1-8 की मसाले से की गई है, काम करने वाले लेबरों के द्वारा बताया गया की छत के क्षणों को बहुत ही दुर-दुर में बांधा गया है, और उनका यह भी कहना है की इस भवन की आयु ज्यादा नहीं है, एक बरसात में छत से पानी चुने लगेगा व दीवारों में दरारें आने लगेगी, बैकुण्ठपुर के विधायक को ऐसे घटिया तरीके हो रहे कार्यों की निरीक्षण कर कार्यवाही करना चाहिए, जिससे शासन के पैसों का दुरूपयोग न हो।