राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में 770 बालक- बालिकायें लेंगी भाग
राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मंत्रीद्वय श्री राजपूत व श्री सिंह होंगे शामिल
प्रतियोगिता की तैयारियाँ हुई पूरी
मंत्री श्री सिंह ने लिया तैयारियों का जायज़ा
नरसिंहपुर : लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में और जिला प्रशासन के सहयोग से 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में पांच दिवसीय 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन 16 से 20 नवम्बर को जिले के गाडरवारा स्थित रूद्र मैदान में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के सभी मान्यता प्राप्त प्रदेशों (इकाईयों) के कुल 34 टीमें भाग लेंगी, जिसमें 770 खिलाड़ी बालक- बालिकायें शामिल हैं। इसके अलावा ऑफीशियल्स भी शामिल होंगे।
इस अवसर पर प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग और जिले के प्रभारी मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह शनिवार 16 नवम्बर को राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर शामिल होंगे।
राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश, बिहार, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, भारतीय स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षाओं के लिए परिषद, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, कर्नाटक, केंद्रीय विद्यालय संगठन, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, नवोदय विद्यालय समिति, उड़ीसा, पुदुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, विद्या भारती, पश्चिम बंगाल, असम, सीबीएसई कल्याण खेल संगठन, सीबीएसई, दादर एवं नगर हवेली और दमन दीप , दिल्ली और गोवा की टीम भाग लेगी।राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता मे सहभागिता के लिए देश के विभिन्न राज्यों से टीमों का आगमन निरंतर जारी है। नगर मे रेल मार्ग एवं सड़क मार्ग से टीमे आ रही है जिनका रेल्वे स्टेशन एवं शक़्कर नदी पुल पर ढ़ोल बाजे एवं फूल मालाओं द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं आयोजन समिति से जुड़े कर्मचारियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है एवं उन्हें बसों द्वारा सुरक्षित उनके आवास स्थलों तक पहुँचाया जा रहा है।
शुक्रवार को प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने स्थानीय पुराना कॉलेज के पास रूद्र मैदान पहुँचकर 16 नवंबर से प्रारंभ होकर 20 नवंबर तक आयोजित होने जा रही 68 वी राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियो का जायजा लिया। उन्होने मैदान एवं मंच का अवलोकन कर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि गण, एसडीमएम, जिला शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आवास व्यवस्था
राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में आने वाली टीमों के लिए बालक वर्ग एवं बालिका वर्ग के लिए अलग व्यवस्थायें की गई हैं। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती पटले ने आवास स्थल प्रभारी व सह प्रभारी संस्था प्राचार्य/ सदस्य को नियुक्त कर उन्हें दायित्व सौंपे हैं।
बालक वर्ग के लिए अशासकीय शिवाजी विद्द्या निकेतन गाडरवारा, अशासकीय नुपुर कान्वेंट गाडरवारा, अशासकीय दक्ष इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा, अशासकीय शिवा इंटरनेशनल स्कूल छिघौरी चीचली रोड गाडरवारा, अशासकीय क्राइस चर्च स्कूल गाडरवारा, अशासकीय शारदा विद्यापीठ गाडरवारा के और अशासकीय आदित्य पब्लिक स्कूल गाडरवारा में आवास की व्यवस्था की गई है।
इसी तरह बालिका वर्ग के लिए अशासकीय काबरा मेमोरियल स्कूल गाडरवारा, अशासकीय टेगौर विद्या निकेतन गाडरवारा, अशासकीय न्यू ऐज पब्लिक स्कूल गाडरवारा, अशासकीय न्यू ऐरा पब्लिक स्कूल गाडरवारा, अशासकीय रेनबो हाई स्कूल गाडरवारा और अशासकीय क्रेयान स्कूल गाडरवारा में आवास की व्यवस्था की गई है।
मैस (भोजन) व्यवस्था समिति
राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने आये खिलाड़ियों और अन्य के लिए शासकीय कन्या नवीन उमावि गाडरवारा में मैस (भोजन) की व्यवस्था की गई है। इसके लिए कलेक्टर ने बालक वर्ग व बालिका वर्ग के लिए प्रभारी, सह प्रभारी व सदस्य के रूप में कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित कर उन्हें दायित्व सौंपे हैं।