सूरजपुर : प्रतापपुर ब्लाॅक के वन परिक्षेत्र घुई में पेड़ों की अवैध रूप से लगातार कटाई की जा रही है, जिस पर वन विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है। जानकार सूत्र बताते है कि, यह क्षेत्र अक्षय कुमार कारपेंटर के अन्तर्गत आता है जो कि जब से पदभार संभाले हुए है तब से जंगलों में हरे-भरे पेड़ो की कटाई रूक ही नही रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस इलाके में इमारती लकड़ियों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ सरकार पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों को लगाने में हर साल लाखों रुपए खर्च करती है, साथ ही अभियान चलाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक भी करती है, लेकिन प्रतापपुर रेंज में वन विभाग की लापरवाही और उदासीनता के कारण जंगल उजड़ रहे हैं।
बता दें कि, जंगल में पेड़ों की कटाई को लेकर ग्रामीणों ने शिकायत भी की, लेकिन वन विभाग ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। सूरजपुर वन परिक्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि, यहां पेड़ों की कटाई कई दिनों से तेजी की जा रही है। वन विभाग का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी इस क्षेत्र में निरीक्षण करने नहीं आता।
अब देखना यह है कि, प्रशासन एवं वन विभागों द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता देखावे के लिए है या इस पर अमल भी करती है।