नरसिंहपुर : जनपद शिक्षा केंद्र नरसिंहपुर के अंतर्गत पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर, सीएम राइज एसडीएम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर के विद्यार्थियों द्वारा अलग-अलग समूह में विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान की प्रदर्शनी लगाई गई। इस दौरान विज्ञान और प्रौद्योगिकी, विज्ञान, पर्यावरण में स्वास्थ्य, परिवहन एवं संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग कम्प्यूटेशनल, अपशिष्ट प्रबंधन व संसाधन प्रबंधन विषय पर उत्कृष्ट मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी के दौरान विद्यार्थियों ने संपोषणीय भविष्य और स्वास्थ्य के लिए संगोष्ठी में मोटे अनाज के महत्व को बताया।
सीएम राइज विद्यालय नरसिंहपुर की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा वैष्णवी गुप्ता ने विज्ञान का सौर ऊर्जा पर प्रभाव, कक्षा दसवीं की छात्रा प्रियंका मेहरा द्वारा त्रिकोणमिति पार्क, कक्षा 9 वीं की छात्रा मनीषा यादव ने पाचन तंत्र और कक्षा 8 वीं की छात्रा पूर्वा शर्मा ने प्राकृतिक संसाधन पर आधारित मॉडल प्रदर्शन प्रस्तुत किया और उसकी व्याख्या बताई। वहीं संपोषीय भविष्य और स्वास्थ्य के लिए संगोष्ठी में सीएम राइज विद्यालय की छात्रा दीक्षा नेमा ने मोटे अनाज के महत्व का प्रस्तुतीकरण दिया। विज्ञान प्रदर्शनी में जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत 15 छात्र- छात्राओं ने सभी विधाओं में सहभागिता की गई। निर्णायक बीएसी श्री ब्रजेश नेमा, जनशिक्षक श्री प्रदीप मेहरा, श्री संदीप भारिया ने इन विज्ञान मॉडलों का अवलोकन कर सराहना व उत्साहवर्धन किया।
जन शिक्षा केंद्र पीएम श्री कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में दस माध्यमिक शालाओं के 29 छात्र- छात्राओं ने अपनी सभी विधाओं में सहभागिता की। विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में विज्ञान, गणित, पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान की थीम पर उत्कृष्ट मॉडल प्रदर्शित किए।
प्रतिभागियों को विकासखंड स्रोत समन्वयक श्री ओपी राय, प्राचार्य श्रीमती आशा नेमा, बीएसी श्री ब्रजेश नेमा, श्री यजुवेंद्र सिलावट ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जन शिक्षक श्री एचपी कोरी, श्री राजकुमार कुशवाहा, श्री रविशंकर ठाकुर, श्री अक्षय शर्मा, श्री बुधराज अहिरवार, निर्णायक श्रीमती नंदिता ठाकुर, श्रीमती ज्योति नेमा, श्रीमती गीता दुबे, श्रीमती भारती ठाकुर, श्रीमती श्वेता पटेरिया, श्रीमती मनीषा पाल, श्री विनीत सोनी, श्रीमती प्रीति रानी गुप्ता, श्री विजय कुमार पटेल एवं श्री आकाश साहू और समस्त मार्गदर्शी विज्ञान शिक्षक मौजूद थे।