नरसिंहपुर : पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी के मुख्य आतिथ्य व प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ रूद्र मैदान गाडरवारा में मां सरस्वती का पूजन- अर्चन कर हुआ। पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी एवं मंत्री श्री सिंह ने खेल ध्वज फहराया और सामूहिक राष्ट्रगान का गायन हुआ। सभी संभाग के खिलाड़ियों द्वारा टैगोर विद्या निकेतन की बैंड दल की प्रस्तुति के साथ मार्च पास्ट किया गया। आतिशबाजी के साथ अतिथियों द्वारा आसमान में गुब्बारे छोड़े गए।
कार्यक्रम में सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, नगर पालिका अध्यक्ष गाडरवारा श्री शिवाकांत मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक व श्रीमती साधना स्थापक, श्री मिनेंद्र डागा, श्री भूपेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, उप संचालक संचालनालय जबलपुर, श्री अंजू शुक्ला, श्री मुकेश मरैया, श्री संदीप सिंह, श्री प्रियांक जैन, श्री विक्रांत पटैल, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण डॉ. प्राचीस जैन, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, जिला क्रीड़ा अधिकारी, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, मीडिया, खिलाड़ी, छात्र- छात्रायें और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि कार्यक्रम का श्रृंगार ये बच्चे हैं। अगले तीन दिन इन बच्चों का कौशल व प्रतिभा गाडरवारा शहर में देखने को मिलेगी । बच्चों के अभिभावक, स्कूल के प्रिंसपल और स्कूल के संचालकों से कहा कि पूरे प्रदेश के खिलाड़ी यहां खेलने के लिए आये हैं, इनका खेल देखने के लिए बच्चों को ज़रूर भेजें, जिससे वे भी कुछ सीख सकें। दूसरे बच्चों को खेलते देखकर बच्चों को मोटिवेशन कहीं नहीं मिलता। पूरे मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूल के जो सर्वश्रेष्ठ कबड्डी के खिलाड़ी यहां आये हैं। आने वाले समय में इन्हीं बच्चों में प्रदेश की टीम बनेगी, यहीं खिलाड़ी देश का नेतृत्व करेंगे।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आज के इस आयोजन में पूरे प्रदेश से खिलाड़ी, स्टॉफ, कोच सहित लगभग 600 लोग यहां आये हैं। इनकी सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। प्रतियोगिता के समापन के बाद सुरक्षित अपने घर पहुंचे, इसकी जिम्मेदारी भी हमारी है। यह गाडरवारा नगर के सहयोग से पूरा नहीं हो सकता। उन्होंने बताया कि 16 नवम्बर से यहां राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होना है। इसमें 28 राज्यों के लगभग एक हजार से भी ज्यादा खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। पूरा देश गाडरवारा में आने वाला है, उसकी रिहर्सल की यह तैयारी है। जिस तरह पूरे मध्यप्रदेश के खिलाड़ी यहां पर आये हैं, इसी तरह 16 तारीख को पूरे हिंदुस्तान के खिलाड़ी गाडरवारा आयेंगे, वह हमारे लिए बड़ी चुनौती होगी। इस आयोजन को गर्वपूर्ण तरीके से करना है। उन्होंने सभी से आव्हान किया कि घर के प्रत्येक व्यक्ति को इस आयोजन में अपनी सहभागिता देनी है और उनका उत्साहवर्धन करना है। उन्होंने कहा कि शासकीय व अशासकीय आयोजन समिति बेहतर से बेहतर व्यवस्था करें।
पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने कहा कि हमें मोबाइल का मर्यादित उपयोग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में सभी अपने बच्चों को भेंजे और वे कबड्डी खेल को अपनायें। उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से काम करने की आदत इस खेल में है, सारे व्यायाम खेल में है, जीत और हार खेल में है। हारने के बाद निराश होने की आवश्यकता नहीं है और जीतने वाले को घमंड करने की जरूरत नहीं है। हारने वाले को निराश न होकर कौन सी कमी रह गई हमारे खेल में उससे सबक लेकर आगे बढ़ने की तैयारी करें। जिंदगी के सारे सबक खेल में है। ये सबक मध्यप्रदेश के सारे बच्चे गाडरवारा की धरती से लेकर जायेंगे। आज जितने भी मप्र के बच्चे आये हैं, वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें राज्य स्तरीय खेल में भाग लेने का मौका मिला। राज्य स्तरीय टूर्नामेंट राष्ट्रीय टूर्नामेंट का आगाज है। उन्होंने कहा कि आज सभी खेल भावना को लेकर जायेंगे।
सांसद श्री दर्शन सिंह ने कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी संभागों के खिलाड़ियों को कहा कि बेटा- बेटी पूरी ऊर्जा के साथ साहस से खिलाड़ी भावना से खेल कर प्रदेश को गौरवान्वित करें। मान लो तो हार है, ठान लो तो जीत है के उत्साहवर्धक संबोधन के साथ शुभकामनाए दी। नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा ने भी सभी नगरवासियों से खेल के लिए आए खिलाड़ियों के सम्मान में आगे आकर उत्साहवर्धन कर सहयोग की अपील की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने प्रतिवेदन का वाचन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दीपक अग्निहोत्री, श्री मनीष शंकर तिवारी व अर्पणा निकिता ब्राउन ने किया।
पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई। जबलपुर संभाग की बालिका वर्ग की खिलाड़ी रोमिल ठाकुर ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। अतिथियों ने बालिका वर्ग की रीवा व शहडोल संभाग की टीम से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में कन्या नवीन शाला व क्राइस्ट चर्च के छात्र- छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
प्रतियोगिता का पहला मैच रीवा और शहडोल संभाग के बीच खेला गया, जिसमें रीवा ने शहडोल संभाग को 25-7 साथ से हराया।