जिला मुख्यायल बैकुण्ठपुर में जानकार सूत्र बताते है कि, कलेक्टर कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय में नयी पीढ़ी के पत्रकारों का मुंह बंद करने के लिए दिवाली पुरूष्कार दिया जा रहा है। ये पैसा किस वजट के अन्तर्गत व कहां से पैसा वसूला गया ? जो कि चट्टोकारों का मुंह बंद करना अतिआवश्यक समझा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऐसा कौन सा अधिकारी/कर्मचारी है जो कि अपने ही पत्नी को फांसी लगाकर मार डाला था। आज वही व्यक्ति जिला पंचायत में नियुक्त होकर वसूली का कार्य कर रहा है। क्योंकि बैकुण्ठपुर जिला मुख्यालय में जनसम्पर्क अधिकारी के ऊपर दबाव देकर कुछ मनचले पत्रकार अपने एक लिस्ट तैयार करवाये है जो कि बैकुण्ठपुर राज्य उत्सव में कुछ लोगों का कहना है कि, एक-एक व्यक्ति को लगभग 20,000/- रूपए भुगतान कराया जायेगा। जो कि लिस्ट फर्जी माना जाये। क्योंकि जानकार सूत्र बताते है कि, जनसम्पर्क अधिकारी को भी इसमें से कमीशन मिलेगा, जिस वजह से उन्होनें रायपुर में लिस्ट बनाकर भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, जनसम्पर्क अधिकारी लालची किस्म का व्यक्ति है जो कि अपने से सिनियरों से सम्पर्क नहीं जोड़ता। ऐसे जनसम्पर्क अधिकारी जिसको ज्ञान न हो और नयी पीढ़ियों के पत्रकारों के लालच में फंसकर मीडिया के नाम पर धज्जियां उठा रहा हो। ऐसे अधिकारी पर कोरिया प्रशासन कार्यवाही करें।