जिला सूरजपुर मुख्यालय में नई पीढ़ी के पत्रकारों का जमघट लगा हुआ है। एक पत्रकार द्वारा वशिष्ठ टाइम्स के संपादक से बोला गया था कि, हम पहला संपादक देख रहे है जो कि पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रमण करता है। संपादक के भ्रमण करने का उद्देश्य यह है कि, नयी पीढ़ी के पत्रकारों की संख्या बढ़ते ही जा रही है जो कि फर्जी बिल लगाकर पैसे वसूल रहे है। यहां तक कि, लोगबाग में वसूली को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसी प्रकार सूरजपुर जिले में और भी बहुत से चैंनलों के नाम पर फर्जी आईडी लटकाकर पैसा वसूल रहे है। जिसमें उदाहरण के तौर पर साधना न्यूज का प्रिंट आम जनता के समक्ष प्रस्तुत है। ऐसे भी पत्रकार जिले में है जो कि सूचना के अधिकार नियम का उपयोग करके पैसा निकाल रहे है। क्या इस पर जनसम्पर्क अधिकारी व पुलिस विभाग संज्ञान में लेगें ? या फिर फर्जी बिल के संबंध में राज्य स्तर पर कार्यवाही करने में बाध्य होना पड़ेगा।