जिला मुख्यालय रायगढ़ के जिला परिवहन विभाग में जोरो-शोरो से कमीशनखोरी चल रहा है। जानकार सूत्र बताते है कि, लोगों को अपने लाईसेंस बनवाने व अपने गाड़ी का फिटनंेस करवाने में लम्बी-चैड़ी रकम का मांग किया जा रहा है। यहां तक कि, रायगढ़ जिला परिवहन विभाग में दलालों की दिन-प्रतिदिन संख्या बढ़ती जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोग परिवहन विभाग के नाम से दुकानें भी खोल कर बैठे हुए है। जो कि सभी परिवहन विभाग दुकानों में गाड़ी का फिटनेस करवाना है तो मोटी रकम दीजिए फिटनेस करवाईये का धंधा चल रहा है। जबकि लोड गाड़ी का फिटनेस नहीं होता है परंतु यहां तो लोड गाड़ियों का भी फिटनेस जोरो पर चल रहा है। लोगों का कहना है कि, जिला परिवहन विभाग दलालों का अड्डा बन चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार, सूरजपुर का आरटीओ रायगढ़ परिवहन विभाग में स्थानांतरण हुआ है। बताया जा रहा है कि, इन्हीं के देख-रेख में कमीशनखोरी जोरो पर चल रहा है। अब देखना यह है कि, परिवहन विभाग के उच्च अधिकारी इस पर क्या संज्ञान लेते है ?