Home एम.सी.बी. एमसीबी : कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के निर्देश में संयुक्त कलेक्टर सी.एस.पैकरा ने...

एमसीबी : कलेक्टर डी.राहुल वेंकट के निर्देश में संयुक्त कलेक्टर सी.एस.पैकरा ने जनदर्शन में नागरिकों की समस्याओं पर की त्वरित कार्रवाई…………

23
0

एमसीबी : संयुक्त कलेक्टर सी. एस पैकरा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी.बड़ी समस्याओं को सीधे सयुंक्त कलेक्टर के समक्ष रखा। सयुंक्त कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनदर्शन में आज कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए।


आज के जनदर्शन में आवेदक शिवम कुमार गुप्ता निवासी चनवारीडांड आवास मित्र की चयनित सूची में आवेदक का गृह ग्राम छोड़कर अन्यत्र ग्राम में चयनित किये जाने पर आपत्ति के संबंध में, भुवन कुमारी निवासी  मनेंद्रगढ़ भूमि के संबन्ध में, अनिरुद्ध प्रसाद निवासी बहरासी प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास बनवाने हेतु स्वीकृति प्रदाय हेतु प्रार्थना पत्र के संबंध में, गोपाल अहिरवार निवासी नौढ़िया प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम जोड़ने के संबंध में, शिवभजन निवासी नागपुर भूमि के संबंध में, संत कुमार निवासी बौरीडांड भूमि के संबंध में, जगनारायण सिंह निवासी परसगढ़ी मौका जाँच कर सीमांकन कराये जाने के संबंध में, रसीद निवासी पोंडी भूमि के संबंध में, परमानंद यादव निवासी पेंड्री निम्नलिखित विषयों के जाँच कराने के संबंध में, वार्डवासी निवासी मनेंद्रगढ़ रोड पर खड़े वाहनों को स्थायी रूप से हटाने एवं मकान के छत से पाईप द्वारा सड़क पर गिर रहे पानी को बंद कराये जाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी सलवा प्रबंधक प्रदीप कुमार पटेल द्वारा कम दर पर हर्रा की खरीदी करवाने के संबंध में, समस्त ग्रामवासी निवासी सलवा राशन दुकान की जाँच के संबंध में, चंद्रभान सिंह निवासी घटई फर्जी रजिस्ट्रेशन वालों लैब टेक्नीशियन की भर्ती की शिकायत के संबंध में, विजय कुमार निवासी पेंड्री राशन कार्ड न बनाने के संबंध में, चंचल चौधरी निवासी खोंगापानी मुआवजा राशि प्राप्त न होने के संबंध में,अक्षय कुमार पटेल निवासी सलवा गोठान निर्माण में लोहे गेट का भुगतान न मिलने के संबंध में, नवीन पंचायत भवन निर्माण की बची राशि न मिलने के संबंध में, फुलमती निवासी सिरियाखोह सामग्री प्रदाय के बिल भुगतान कराये जाने के संबंध में, सरोज जायसवाल निवासी नागपुर भुगतान पंचायत सचिव के द्वारा नही देने के संबंध में, जगजीवन सिंह निवासी भांवर महुआ भूमि के संबंध में, राकेश श्रीवास्तव निवासी ताराबहरा जाँच कराने के संबंध में, जितेंद्र कुमार निवासी उधनापुर प्रधानमंत्री आवास की राशि वापस करने के संबंध में, विमल यादव निवासी सरभोका भूमि के संबंध में, अनिल कुमार प्रजापति निवासी मनेंद्रगढ़ निविदा की जाँच कराये जाने के संबंध में, शान्ति निवासी मेंड्राडोल वनभूमि पट्टा निरस्त के संबंध में, शुभद्रा निवासी पेंड्री भूमि के संबंध में, राजू सिंह निवासी चैनपुर आर्थिक मदद प्रदाय कराने के संबंध में, मुजीब अहमद निवासी मनेंद्रगढ़ मेरे घर पर की गई कार्यवाही की सूचना के संबंध में, गेंदलाल बैगा निवासी जनकपुर भूमि के संबंध में, रामबाई निवासी धुम्माडोल भूमि के संबंध में, देवनारायण निवासी नवेरी झूठी शिकायत की कार्यवाही समाप्त किये जाने के संबंध में, उदयभान  निवासी मटुकपुर भूमि के संबंध में, जगसाय निवासी केवटी भूमि के संबंध में, विजय बहादुर निवासी बरहोरी भूमि के संबंध में,शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे । संयुक्त कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here