नरसिंहपुर : मप्र जैव विविधता बोर्ड भोपाल एवं लोक शिक्षण मप्र के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जैव विविधता क्विज- 2024 प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के कुल 48 विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने पंजीयन किया था, जिसमें 41 विद्यालयों के 123 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में कुल 90 प्रश्न पूछे गये, जो प्रतिभागियों को एक घंटे में हल करना था। प्रतियोगिता में पीएमश्री उमा विद्यालय बीटीआई गाडरवारा के छात्र हरिओम सोनी, शिवाजी राजपूत व सुमित किरार ने प्रथम, पीएमश्री शामावि मुंगवानी के छात्र अनुराग साहू, विंधेश्वरी दुबे व मुस्कान यादव ने द्वितीय और शाउमावि धमना के छात्र तेजस्वी विश्वकर्मा, आरती प्रजापति व पूजा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम द्वारा राज्य स्तरीय वैध विविधता क्विज कार्यक्रम में नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व किया जायेगा। वनमंडल अधिकारी नरसिंहपुर श्री लवित भारती एवं प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय ने प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में क्विज मास्टर श्री अशोक कुमार उदेनिया व श्री प्रशांत कुमार पटेरिया, नोडल अधिकारी व श्रीमती प्रीति अहिरवार, उप वनमंडलाधिकारी नरसिंहपुर, परिक्षेत्र अधिकारी श्री पीके प्यासी एवं वन विभाग का अमला मौजदू था।