Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : ग्राम ढाना (पनाग़र) एवं सहावन को मिली सामुदायिक भवन की...

नरसिंहपुर : ग्राम ढाना (पनाग़र) एवं सहावन को मिली सामुदायिक भवन की सौग़ात, मंत्री श्री सिंह ने किया भूमिपूजन…………..

36
0

नरसिंहपुर : प्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह जिले की जनपद पंचायत चीचली के ग्राम ढाना (पनाग़र) एवं सहावन में सामुदायिक भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने यहां 38 लाख रुपये लागत के सामुदायिक भवनों का भूमिपूजन किया।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि गाँव में सामुदायिक भवन के निर्माण होने से अब स्थानीय लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रमों के लिए अब अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। पहले लोगों को इन आयोजनों के लिए जगह तलाशनी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। लगभग 300 लोगों की सम्मिलित होने की क्षमता का यह भवन होगा।38 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस आकर्षक भवन का निर्माण कार्य 6 माह में किया जाएगा। भवन निर्माण उपरांत बाउंड्रीवॉल एवं भव्य गार्डन भी विकसित करेंगे।

       मंत्री श्री सिंह ने भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या नहीं होगी। इसके लिए विधानसभा क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की संख्या बढ़ाने के साथ 3-4 सब स्टेशन स्वीकृत कराने का प्रयास किया जा रहा है। आपके सपनों को साकार करने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश के शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों की गणवेश एक समान व बेहतर गुणवत्ता की होगी।

      मंत्री श्री सिंह ने ग्राम पंचायत सहावन में राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना अंतर्गत पशुपालकों को अनुदान पर आधुनिक चैफ़ कटर (कटिया मशीन) भी वितरित की। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएँ ने जानकारी दी कि एक मशीन की क़ीमत लगभग 23 हज़ार रुपये है जिस पर शासन द्वारा 60 प्रतिशत सब्सिडी भी प्रदान की गई है। मंत्री श्री सिंह को ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहाँ बिजली केबल बदलने की आवश्यकता है। मंत्री श्री सिंह ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को इसे शीघ्र बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने गाँव की सड़क बनाने के लिए टेंडर लगने की बात भी बतायी। यहाँ मंत्री श्री सिंह ने एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ को गाँव के विकास कार्यों की जाँच करने के भी निर्देश दिये। मंत्री श्री सिंह ने ग्रामवासियों से कहा कि ग्राम सभाओं में अवश्य शामिल हो। निर्माण कार्यों पर भी अपनी सजगता दिखाएं और सोशल ऑडिट करें।

       कार्यक्रम को पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक एवं श्री नरेश पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर श्री मिनेंद्र डागा, जिला पंचायत सदस्य डॉ. योगेश कौरव, ठा. भूपेन्द्र सिंह, श्री राम नारायण बड़कुर, श्री मुकेश मरैया सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here