Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : संभाग स्तरीय शालेय योगासन व योग ओलंपियाड प्रतियोगिता, पूर्व राज्य...

नरसिंहपुर : संभाग स्तरीय शालेय योगासन व योग ओलंपियाड प्रतियोगिता, पूर्व राज्य मंत्री श्री पटेल ने प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत……………

18
0

नरसिंहपुर : जिले में चल रही 5 दिवसीय संभाग स्तरीय शालेय योगासन व योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के दूसरे दिवस मंगलवार 15 अक्टूबर को पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटैल योग प्रतियोगिता में शामिल हुए। उन्होंने संभाग स्तरीय शालेय योगासन प्रतियोगिता के चौथे चरण के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये एवं प्रतियोगिता में शामिल होने संभाग से आये प्रत्येक खिलाड़ी व छात्र- छात्राओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया। इसके अलावा उन्होंने मणिनागेन्द्र सिंह फाउंडेशन की ओर से सभी कोच एवं खिलाड़ियों को बैग वितरित किये।

      पूर्व राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा कि आपकी योग्यता ने आपको यहां तक पहुंचाया है। आपने जो योग का लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे आगे ले जायें। योग से तन व मन दोनों स्वस्थ रहते हैं। खिलाड़ी योग में देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी का स्वभाव होता है वह खेल भावना के साथ हार कर भी जीतने की ओर सतत प्रत्यनशील रहता है।

      संभाग स्तरीय शालेय योगासन प्रतियोगिता के चौथे चरण में 14 वर्षीय बालिका वर्ग में नरसिंहपुर प्रथम, बालाघाट द्वितीय, छिंदवाड़ा तृतीय एवं बालक वर्ग में नरसिंहपुर प्रथम, जबलपुर द्वितीय एवं बालाघाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 17 एवं 19 वर्षीय बालिका वर्ग में नरसिंहपुर प्रथम, छिंदवाड़ा द्वितीय एवं बालाघाट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

      इस अवसर पर श्री रामस्नेही पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल कुमार व्योहार, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री संजय कंजर, सहायक एपीसी श्री दीपक अग्निहोत्री, श्री सबल पटेल सहित समस्त दल प्रबंधक, कार्यरत शिक्षकगण, विद्यार्थी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here