Home समाज बाबा रामदेव जनसंख्या को लेकर भी एक बयान दिया था जिससे काफी...

बाबा रामदेव जनसंख्या को लेकर भी एक बयान दिया था जिससे काफी हंगामा मच गया………

220
0

मदर टेरेसा को ‘भारत रत्न’ मिला क्योंकि वो ईसाई थीं, संन्यासियों को क्यों नहीं?- रामदेव
रामदेव ने कहा, स्नयासियों को ‘भारत रत्न’ नहीं मिला क्योंकि वो हिंदू हैं. उन्होंने पूछा, हिंदू होना गुन्हा है इस देश में?

योगगुरु बाबा रामदेव ने आजादी के बाद से अब तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न न दिए जाने को लेकर नाजारगी जाहिर की है. इसके साथ महर्षि दयानंद सरस्वती, स्वामी विवेकानंद जी, या शिवकुमार स्वामी जैसे संतों को भारत रत्न दिए जाने की मांग भी की है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बाबा रामदेव ने पूछा, महर्षि दयानंद सरस्वती और स्वामी विवेकानंद का योगदान राजनेताओं और कलाकारों से कम है? आज तक एक भी संन्यासी को भारत रत्न क्यों नहीं मिला? उन्होंने कहा, मदर टेरेसा को दे सकते हैं क्योंकि वो इसाई हैं लेकिन संन्यासियों को नहीं क्योंकि वो हिंदू हैं. उन्होंने पूछा, हिंदू होना गुनाह है इस देश में?

बाबा रामदेव ने आगे कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 70 सालों में किसी भी संन्यासी को भारत रत्न नहीं दिया गया. चाहे वो महर्षि दयानंद सरस्वती या स्वामी विवेकानंद जी हो या फिर शिवकुमार स्वामी हों. ऐसे सभी संत जिन्होंने इतना कुछ दिया है, उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए.

इससे पहेल बाबा रामदेव जनसंख्या को लेकर भी एक बयान दिया था जिससे काफी हंगामा मच गया था. उन्होंने कहा था, देश की जनसंख्या को कंट्रोल करने के लिए उन सभी लोगों से वोटिंग के अधिकार छीन लिए जाने चाहिए जिनके दो से ज्यादा बच्चे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे लोगों से सरकारी नौकरी और इलाज की सुविधाएं भी छीन ली जानी चाहिए, चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम. तभी इस देश की जनसंख्या नियंत्रित हो सकेगी.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here