Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : नि:शुल्क साईकिल पाकर प्रसन्न हुई छात्रायें, अब स्कूल आने- जाने...

नरसिंहपुर : नि:शुल्क साईकिल पाकर प्रसन्न हुई छात्रायें, अब स्कूल आने- जाने में नहीं होगी परेशानी, दे रही हैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद……………

27
0

नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में प्रदेश सहित जिले में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं में से एक योजना नि:शुल्क साईकिल वितरण है, जो दूर- दराज से शासकीय स्कूलों में अध्ययन करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों के लिए सहायक सिद्ध हो रही है। यह योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।

      नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का लाभ पाकर जिले के छात्रायें प्रसन्न नजर आये। पीएम श्री एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में तीन अक्टूबर को जनप्रतिनिधियों द्वारा 142 छात्राओं को नि:शुल्क साईकिल वितरण किया गया। इन छात्राओं में ग्राम डोंगरगांव की छात्रा सोनम गोंड, ग्राम डोंगरगांव की कक्षा 9 वीं की छात्रा अंकिता साहू, ग्राम पांसी की छात्रा शिवानी मोरिया व ग्राम भरवारा की छात्रा मुस्कान लोधी भी शामिल हैं।

      ग्राम डोंगरगांव की छात्रा सोनम गोंड़ कहती हैं कि घर से स्कूल तकरीबन 9 से 10 किमी दूर है। कभी- कभी बस नहीं छूट जाने के कारण समय पर विद्यालय नहीं आ पाती हैं। अब शासन द्वारा नि:शुल्क साईकिल मिल जाने से अब वे समय पर स्कूल आ- जा सकेंगी। इसी तरह ग्राम डोंगरगांव की ही छात्रा अंकिता साहू बताती हैं कि वे पीएम श्री एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में कक्षा 9 वीं में अध्ययन करती हैं। उन्हें स्कूल आने- जाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कभी- कभी बस में बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण वे स्कूल नहीं जा पाती हैं और मायूस होकर वापस घर को चली जाती हैं। अब नि:शुल्क साईकिल मिल जाने से वे समय पर स्कूल आ- जा सकेंगी और अपनी पढ़ाई को कभी बाधित नहीं करेंगी।

      ग्राम पांसी की रहने वाली छात्रा शिवानी मोरिया व ग्राम भरवारा की छात्रा मुस्कान लोधी बताती हैं कि कभी- कभी पैसे के अभाव में वे बस का किराया नहीं दे पाती थी। गांव से स्कूल आने- जाने में बहुत समय लग जाता था। इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है। लेकिन अब साईकिल मिल जाने से वे समय पर स्कूल आ जा सकेंगी और अपनी पढ़ाई बिना किसी रूकावट से कर सकेंगी।

      नि:शुल्क साईकिल पाकर ये छात्रायें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद देती हैं। वे कहती हैं कि विद्यार्थियों के हित में उन्होंने बहुत अच्छी योजनायें चालू की हैं। आने- जाने के लिए साईकिल और पढ़ाई के लिए पाठ्य- पुस्तकें नि:शुल्क प्रदान की हैं। इन योजनाओं का भी लाभ पाकर वे बहुत प्रसन्न हुई हैं। वे कहती हैं कि पैसा कभी पढ़ाई में रूकावट नहीं आयेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here