Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दिव्यांग बच्चों ने लिया मेले का लुत्फ़………….

नरसिंहपुर : सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दिव्यांग बच्चों ने लिया मेले का लुत्फ़………….

18
0

नरसिंहपुर : स्थानीय जनपद पंचायत मैदान नरसिंहपुर में मेले का आयोजन किया जा रहा है। सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के दिव्यांग बच्चों ने इस मेले का लुत्फ़ उठाया और खुशियां मनाई। दिव्यांग बच्चों ने मेले में मिक्की माउस, जम्पिंग डेरेगन ट्रेन, छोटी ट्रेन, ट्रेमपोलिंग का आनंद लिया। इसके बाद उन्होंने स्टेज पर नाच- गाना किया। मेला संचालक परवेज भाई, राजू, पवन, रवि, नितिन, मनीष ने दिव्यांग बच्चों को मेले में विभिन्न प्रकार व्यांजनों का नि:शुल्क स्वाद चखाया। इसके साथ ही मेला में लगाये गये सभी स्टॉल संचालकों ने भी बच्चों के साथ खूब मस्ती की। इस दौरान छात्रावास से एपीसी आईडी श्रीमती अंजू शर्मा, आनंद दुबे, प्रमोद विश्वकर्मा, सागर अवधेश भी मौजूद थे।

 

नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 वीं और कक्षा 11 वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 8 फरवरी को

31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

नरसिंहपुर : जिले के पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी में कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए 8 फरवरी 2025 को जवाहर नवोदय विद्यालय पार्श्व चयन प्रवेश परीक्षा वर्ष 2025 आयोजित की जायेगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024 नियत की गई है।

      पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 9 वीं व 11 वीं में प्रवेश के लिए जिले के समस्त शासकीय/ मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठवीं एवं कक्षा दसवीं के अध्ययनरत विद्यार्थी नि:शुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 9 वीं के लिए  https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix और कक्षा 11 वीं के लिए https://cbseitms.nic.in/2024/nvsix­_11 नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here