प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की 18 वीं किस्त का किया अंतरण
नरसिंहपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18 वीं किस्त का वितरण प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शनिवार 5 अक्टूबर को वाशिम, महाराष्ट्र से किया गया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नरसिंहपुर जिले के एक लाख 46 हजार 185 हितग्राहियों के खातों में कुल 29 करोड़ 23 लाख 70 हजार रुपये की राशि ऑनलाइन बैंक खातों में सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जिले के तहसील गोटेगांव के कुल 28 हजार 157 हितग्राहियों, गाडरवारा व सांईखेड़ा के 55 हजार 148 हितग्राहियों, नरसिंहपुर के 26 हजार 690 हितग्राहियों, तेंदूखेड़ा के 15 हजार 800 हितग्राहियों और करेली के 20 हजार 390 हितग्राहियों के बैंक खातों में यह राशि अंतरित की गई।
उल्लेखनीय है कि पीएम किसान सम्मान निधि की 18 वीं किस्त वितरण “पीएम किसान उत्सव दिवस” के रूप में मनाया गया। विदित है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हितग्राहियों को वर्ष में कुल 6 हजार रुपये तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम को जिला, विकासखंड, ग्राम पंचायत व नगरीय निकाय स्तर पर देखा व सुना गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, हितग्राही और आम नागरिक मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने 2 लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में अंतरित की 25.90 करोड़ रुपये से अधिक की राशि
44.94 लाख रुपये गैस सब्सिडी व 37 हजार से अधिक हितग्राहियों के खातों में पहुंची 2.24 करोड़ रुपये की राशि
नरसिंहपुर : अमर बलिदानी रानी दुर्गावती जी के 500 वें जन्म जयंती वर्ष दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन और गैस रीफिल योजना के तहत हितग्राहियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लि के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत जिले की कुल 2 लाख 13 हजार 329 लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 25 करोड़ 90 लाख 58 हजार 650 रुपये की राशि अंतरित की। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले में गैस सब्सिडी की 44 लाख 94 हजार 929 रुपये की राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में अंतरित की। जिले के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के कुल 37 हजार 381 हितग्राहियों के बैंक खातों में 2 करोड़ 24 लाख 28 हजार 600 रुपये की राशि अंतरित की गई।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिले में भी देखा व सुना गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, हितग्राही और नागरिक मौजूद थे।