नरसिंहपुर : जिले की जनपद पंचायत करेली की ग्राम पंचायत नयाखेड़ा (बासादेही) के ग्राम दिलहेरी (ग्वारी) में आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले आला अधिकारियों के साथ शामिल हुई। यहां उन्होंने ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर उनकी समस्यायें सुनी और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, एसडीएम श्री मनिन्द्र सिंह, अन्य अधिकारी, स्थानीय अमला,सरपंच और ग्रामीणजन मौजूद थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के संबंध में ग्रामीणों से चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को तत्परता से मिले। इस संबंध में उन्होंने शेष लंबित प्रकरणों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारिया एवं गोंड जनजाति के आवेदक जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, संबल 2.0 योजना, ई- केवाईसी, आयुष्मान योजना में लाभांवित हितग्राहियों की भी समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे जनमन योजना के अंतर्गत लगाये जा रहे शिविर में उपस्थित होकर इन योजनाओं का लाभ अवश्य लें।
जनचौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों द्वारा सड़क की समस्या बताने पर कलेक्टर ने उन्हें आश्वस्त किया कि सड़क का कार्य प्रक्रियाधीन है। यहां ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या बताये जाने पर सचिव ने बताया कि गांव की जनसंख्या के आधार पर कम पाइप लाइन स्वीकृत हुए हैं, जिस पर कलेक्टर ने इंजीनियर पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पीएचई के अधिकारी को निर्देशित किया वे समन्वयन बनाकर नल- जल योजना के अंतर्गत पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने शिक्षकों के विद्यालय समय पर आने की जानकारी ली। उन्होंने यहां शासकीय- अशासकीय विद्यालयों में छ वर्ष तक के बच्चों की नामांकन की जानकारी प्रस्तुत करने कहा। कलेक्टर ने यहां मध्यान्ह भोजन की गुणवता और माताओं को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा। कलेक्टर ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी को वे ग्राम दिलहेरी, ग्वारी, विनैकी, बरकुआ में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का पात्र हितग्राहियों को मिले इसके लिए सोमवार, मंगलवार व बुधवार को शिविर लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने टीकाकरण कार्यक्रम एवं सभी ग्रामीण महिलाओं के पास आशा कार्यकर्ता के नंबर की जानकारी के बारे में महिलाओं से पूछा।
चौपाल में बिनेकी टोला के भागचंद धुर्वे ने रोड की समस्या बताई। बरखवा के ग्रामीण द्वारा राशन पर्ची में नाम जुड़वाने की समस्या का ज़िक्र कलेक्टर से किया।इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिेय।
दुर्गा पंडाल पहुंची कलेक्टर
जनचौपाल के बाद कलेक्टर श्रीमती पटले ग्वारी टोला में सार्वजनिक दुर्गा पंडाल पहुंची। यहां ग्रामीण महिलाओं से बच्चों को नियमित तौर पर विद्यालय भेजने के लिए कहा। उन्होंने कक्षा 11 वीं के विद्यार्थियों से पढ़ाई के संबंध में पूछा।
पीएम आवास का किया निरीक्षण, बच्चों के साथ किया मध्यान्ह भोजन
कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्वारी टोला में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना का अवलोकन किया। उन्होंने बनाये जा रहे मकान को देखा और हितग्राही से बात की। इसके उपरांत कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला दिलहेरी ग्वारी में बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया।