नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले डाइट सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित संकुल प्राचार्यों की समीक्षा बैठक में शामिल हुई। उन्होंने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक का दर्जा अपने आप में महत्वपूर्ण है।शिक्षक समाज में उच्च आदर्श स्थापित करने वाला व्यक्तित्व होता है।शिक्षक ही अपने विद्यार्थी का जीवन गढ़ता है और शिक्षक ही समाज की आधारशिला है।
समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार ने एमपी टास, नेशनल अचीवमेंट सर्वे, दिव्यांग छात्रों का पंजीकरण एवं शिक्षा विभाग के अन्य लक्ष्यों का विस्तृत विवरण कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने इन लक्ष्यों की प्राप्ति पर संतोष जताते हुए कहा कि और तीव्र गति से इन लक्ष्यों को प्राप्त करें। इस दौरान कलेक्टर को शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक शाला गाडरवारा के प्राचार्य श्री सुशील शर्मा ने अपनी साहित्यिक कृतियां भेंट स्वरूप प्रदान की।
बैठक में डीपीसी, एडीपीसी, सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिले के समस्त संकुल प्राचार्य मौजूद थे।