नरसिंहपुर : जिला साक्षरता मिशन की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त विकासखंड में सामाजिक चेतना केंद्रों पर उल्लास नव भारत साक्षरता परीक्षा संपन्न हुई। इसमें जिले के 31 हजार 832 असाक्षरों में से 12 हजार 635 पुरुष एवं 19 हजार 197 महिला असाक्षर मूल्यांकन में सम्मिलित हुए।
जिला साक्षरता सह समन्वयक श्री अखलेश राजोरिया ने बताया कि विकासखंड चांवरपाठा में 5 हजार 294 में से 2 हजार 116 पुरुष व 3 हजार 178 महिला, चीचली में 5 हजार 754 में से 2 हजार 416 पुरुष व 3 हजार 338 महिला, गोटेगांव में 6 हजार 471 में से 2 हजार 375 पुरुष व 4 हजार 96 महिला, करेली में 4 हजार 313 में से एक हजार 481 पुरुष व 2 हजार 832 महिला, नरसिहपुर में 4 हजार में से एक हजार 454 पुरुष व 2 हजार 546 महिला और सांईखेड़ा में 6 हजार में से 2 हजार 793 पुरुष व 3 हजार 207 महिला असाक्षर शामिल हुए। विकासखंड गोटेगांव में लक्ष्य से अधिक असाक्षर परीक्षा में सम्मिलित हुए। सभी केंद्रों पर अक्षर साथियों व परीक्षा केंद्र अध्यक्ष द्वारा असाक्षरों का तिलक लगाकर व पुष्पहार से स्वागत किया गया।
उक्त परीक्षा के विधिवत मूल्यांकन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक, बीएसी, सीएसी, विकासखंड सह समन्वयक द्वारा परीक्षा केंद्र का सतत अवलोकन किया गया।