Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…………..

नरसिंहपुर : आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन…………..

29
0

नरसिंहपुर :  जिले में 7 वां राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर- 2024 के अंतर्गत विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आयुष विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयुष जीवन शैली संवेदीकरण तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से आयुष चिकित्सकों द्वारा बच्चों, किशोरी बालिकाओं, महिलाओं, गर्भवती व धात्री महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी।

      ये शिविर आंगनबाड़ी क्रमांक एक सांईखेड़ा, आंगनबाड़ी क्रमांक 7 चीचली, आंगनबाड़ी केन्द्र राजीव वार्ड गाडरवारा, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक दो बारहाबड़ा, आंगनबाड़ी क्रमांक एक शिवाजी वार्ड, आंगनबाड़ी बचई- अगरिया, चीचली के खिरका मोहल्ला के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक तीन, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक दो रांकई, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक दो ग्राम रायपुर, आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 7 तेंदूखेड़ा में लगाये गये।

उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

नरसिंहपुर : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना, एनएसएस, एनसीसी सहित विद्यालय के प्राचार्यों ने विद्यालय परिसर में की साफ- सफाई कर श्रमदान किया। इसके पूर्व शिक्षकों ने स्वच्छता के प्रति मानसिक, शारीरिक व परिवेश की स्वच्छता पर प्रकाश डाला गया। प्राचार्य श्री जीएस पटेल ने गीत के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

      विद्यालय के परिसर में लगी अनावश्यक झाड़ियों व कचरे को एकत्रित कर वहां की साफ- सफाई की। इस पर शिक्षकों ने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन में भी स्वच्छता को अपनायें और घर व उसके आसपास और विद्यालय की साफ- सफाई कर उसको स्वच्छ बनाये रखें। इसमें अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर एनएसएस, एनसीसी के विद्यार्थी, श्री अन्नेपुराम, मोहन राव, श्री मोहन डहेरिया, श्रीमती मधु चौकसे, श्री शाहबाज खान सहित अन्य अन्य मौजूद थे।

राज्य स्तरीय शालेय व्हालीबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता 24 से 27 सितम्बर तक

नरसिंहपुर : लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के अनुसार 17 वर्ष आयु के बालक/ बालिका राज्य स्तरीय 68 वीं शालेय व्हालीबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024- 25 उत्कृष्ट स्टेडियम मैदान नरसिंहपुर में 24 से 27 सितम्बर तक आयोजित की जायेगी। इस प्रतियोगिता में राज्य स्तर के सभी संभागों के प्रतिभागी खिलाड़ी एवं ऑफिशियल्स भाग लेंगे। प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर ने विभिन्न समितियों का गठन कर उन्हें दायित्व सौंपे हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने पूर्व में जारी आदेश को संशोधित कर नवीन आदेश जारी किया है।

अतिथि शिक्षक की सेवायें समाप्त

नरसिंहपुर :  कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में विगत 11 सितम्बर को ग्राम मुर्गाखेड़ा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया था। चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा शिकायत की गई। उक्त शिकायत की जांच के लिए जांच समिति गठित की गई। जांच समिति के प्रतिवेदन के अनुसार अतिथि शिक्षक श्री प्रकाश दुबे विद्यालय में नियमित रूप से नहीं आते हैं। कभी- कभी आते है, जिस कारण विद्यार्थियों की शैक्षणिक व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

      जांच समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर ने अतिथि शिक्षक श्री प्रकाश दुबे की सेवायें तत्काल समाप्त करने का आदेश जारी किया है।

 

प्रयोग शाला सहायक श्री ठाकुर निलंबित

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा गठित दो सदस्यी जांच समिति द्वारा पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक प्रयोग शाला सहायक श्री मंगल सिंह ठाकुर नियमित विद्यालय नहीं आते और अध्यापन का कार्य नहीं करते। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर ने प्रयोग शाला सहायक श्री ठाकुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। श्री ठाकुर द्वारा जवाब प्रस्तुत किया गया, समाधान कारक नहीं पाया गया। इस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने समाधान कारक जवाब नहीं पाये जाने पर श्री ठाकुर को निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नरसिंहपुर रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। यह आदेश मप्र सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के प्रावधानों के तहत जारी किया है।

      उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में 11 सितम्बर को ग्राम मुर्गाखेड़ा में चौपाल आयोजित की गई थी। चौपाल में ग्रामवासियों एवं छात्रों द्वारा शिकायत की गई थी कि विद्यालय में कार्यरत शिक्षक नियमित विद्यालय में उपस्थित नहीं होते हैं। शिकायत की जांच के लिए कलेक्टर द्वारा दो सदस्यी समिति गठित की गई थी। समिति द्वारा पाया गया कि विद्यालय में कार्यरत प्रयोग शाला सहायक श्री मंगल सिंह ठाकुर नियमित विद्यालय नहीं आते तथा अध्यापन कार्य नहीं कराते। जांच के आधार पर यह कार्यवाही की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here