Home बलरामपुर बलरामपुर : रामानुजगंज जल संसाधन विभाग आॅफिस है या कार्यपालन अधिकारी का...

बलरामपुर : रामानुजगंज जल संसाधन विभाग आॅफिस है या कार्यपालन अधिकारी का ड्रामा कार्यालय ?………….

56
0

जिला बलरामपुर के ब्लाॅक रामानुजगंज में अलग ही काम करने का तरीका देखने को मिल रहा है। मामला जल संसाधन विभाग रामानुजगंज का है, जहां कार्यपालन अधिकारी अपने आॅफिस में बैठते ही नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, कार्यपालन अधिकारी का निवास स्थान अम्बिकापुर में है जो कि अपने घर से ही विभाग का कार्य संचालित कर रहे है। सोचने वाली बात है कि, जल संसाधन विभाग का आॅफिस रामानुजगंज में है परंतु हट-धर्मी कार्यपालन अधिकारी अपना आॅफिस अम्बिकापुर अपने घर से संचालित कर रहे है।

जानकार सूत्र बताते है कि, कार्यपालन अधिकारी रामानुजगंज आॅफिस में महीने में लगभग एक-दो बार ही आते है। लोगों में चर्चाऐं है कि, आॅफिस अपने निवास से चलाना अधिकारी का हट-धर्मी कहा जा सकता है। क्या इसी प्रकार हर विभाग का अधिकारी अपने घर से आॅफिस चला सकता है ? इस तरह के लापरवाह अधिकारियों से ही कामों में रूकावटे, साथ ही समाज व अन्य विभागों को गलत संदेश जाता है। अब देखना यह है कि, उच्च अधिकारी इस पर क्या निर्णय लेते है ?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here