नरसिंहपुर : संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग जबलपुर के वार्षिक खेल केलेण्डर सत्र 2024- 25 के अनुसार नरसिंहपुर जिले में संभागीय शालेय व्हालीबॉल प्रतियोगिता 14, 17 व 19 वर्ष बालक वर्ग के लिए सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम गोटेगांव में पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटेल के मुख्य आतिथ्य में शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मैदान पर खिलाड़ी भावना से खेलना चाहिये। खेल स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है और शारीरिक व मानसिक का भी विकास में सहायक है। बचपन से ही खेल में रुचि रखते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें। खेल में हुनर और योग्यता है तो उसे निखारने के लिए सरकार द्वारा शालेय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। खेल के माध्यम से भी आप अपना भविष्य उज्ज्वल कर प्रदेश व देश का नाम गौरवान्वित कर सकते हैं।
प्रतियोगिता में बालाघाट, मंडला, सिवनी, नरसिहपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, जबलपुर जिलों के 14, 17 व 19 वर्षीय बालक के खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
शासकीय विद्यालयों में दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
नरसिंहपुर : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” की थीम पर जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार के मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा 2024” के तहत शासकीय विद्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
इसी क्रम में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव छोटा, शासकीय एकीकृत हाईस्कूल सिरसिरी, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमगांव बड़ा, शासकीय हाईस्कूल बारह छोटा, सीएम राइज एसडीएम कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर, शासकीय नवीन माध्यमिक शाला सगौनीखुर्द (तेली) सहित अन्य विद्यालयों में में स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि वे अपने विद्यालय और घर के आसपास के क्षेत्रों को साफ- सुथरा रखेंगे और स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
जिले में अब तक 1114.8 मिमी वर्षा दर्ज
नरसिंहपुर : नरसिंहपुर जिले में एक जून से 18 सितम्बर तक की अवधि में औसत रूप से कुल 1114.8 मिमी अर्थात 43.89 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 18 सितम्बर की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 23 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 23 मिमी, गाडरवारा में 13 मिमी, गोटेगांव में 29 मिमी वर्षा, करेली में 40 और तेंदूखेड़ा में 10 मिमी वर्षा आंकी गई है।
अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 सितम्बर तक तहसील नरसिंहपुर में 1112 मिमी, गाडरवारा में 1206 मिमी, गोटेगांव में 1208 मिमी, करेली में 948 और तेन्दूखेड़ा में 1100 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 1283.80 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1438 मिमी, गाडरवारा में 1298 मिमी, गोटेगांव में 1100 मिमी, करेली में 1404 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 1179 मिमी वर्षा हुई थी।