Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : कोई भी नागरिक बाढ़ में नदी पार न करें और...

नरसिंहपुर : कोई भी नागरिक बाढ़ में नदी पार न करें और घाटों व तटों से दूरी बनाएं, कलेक्टर ने किया बरमान घाट का निरीक्षण………………

33
0

नरसिंहपुर :  जिले में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर जल भराव वाले क्षेत्रों पर नजर बनाये रखने एवं किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने की तैयारियां करने के निर्देश कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने सभी एसडीएम एवं संबंधित अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम पंचायत बरमानकलां के नर्मदा नदी तट पहुंचकर जलस्तर का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को नदी के जलस्तर पर सतत् नजर बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित राहत कार्य हेतु सभी तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिये।

 

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने तहसीलदार, सचिव, पटवारी को निर्देशित किया कि तट के समीप संचालित की जा रही दुकानों से लोगों को दूर किया जाये। गणेश विसर्जन के दौरान प्रतिमाओं का विसर्जन नदी तट पर न हो, इसके लिए पूर्व से तैयारियां की जाये।

 

      उन्होंने जिले के नागरिकों से अपील की है कि जिले में हो रही अति वर्षा के कारण नर्मदा नदी सहित अधिकांश नदी नालों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। नदियों के घाट तथा निचली बस्तियों में जल भराव की स्थिति हो रही है। कलेक्टर ने सभी नागरिकों से सावधानी बरतने को कहा है। नागरिक नर्मदा नदी सहित अन्य नालों के घाट व तटों के किनारे न जाए। बाढ़ होने की स्थिति में नदी नाले पार न करें। कोई भी नागरिक नर्मदा नदी सहित अन्य नदी नालों में स्नान करने न जाए। जल भराव की सूचना देने व मुनादी करने के निर्देश दिए। जिससे जल भराव क्षेत्र के नागरिक सुरक्षित स्थानों पर जा सकें। नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बचाव दल को तैनात रहने को कहा। किसी भी नागरिक को नदी के घाटों व तटों के किनारे न जाने के लिए समझाईश देने के निर्देश दिए। रात्रिकालीन में घाटों के किनारे बचाव दल को आवश्यक उपकरण रस्सी, लाईफ जेकेट, टॉर्च इत्यादि सहित तैनात रहने के लिए भी निर्देशित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here