Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : ग्राम पंचायत मुर्गाखेड़ा में लगी ग्राम चौपाल कलेक्टर ने ग्रामीणों...

नरसिंहपुर : ग्राम पंचायत मुर्गाखेड़ा में लगी ग्राम चौपाल कलेक्टर ने ग्रामीणों की सुनी समस्यायें………….

18
0

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुर्ग़ाखेड़ा में ग्राम चौपाल लगायी। ग्राम चौपाल में कलेक्टर श्रीमती पटले ने लगभग ढाई घंटे से अधिक समय रह कर यहाँ मौजूद ग्रामवासियों से रूबरू संवाद किया और उनकी समस्याएं जानी। उन्होंने इन समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को भी मौक़े पर निर्देशित किया।

      इस चौपाल में जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, सीईओ जनपद श्रीमती प्रतिभा परते सहित अन्य जिला अधिकारी और ग्रामीणजन मौजूद थे।

      ग्रामवासियों से बातचीत के दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क मार्ग जर्जर हो गया है एवं सड़क का कटाव हो रहा है। इसके अलावा नेशनल हाई- वे से मुर्गाखेड़ा सड़क मार्ग भी खराब है। कलेक्टर श्रीमती पटले ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अमले को सड़क उन्नयन का प्रस्ताव दो दिवस के भीतर तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2021 के दौरान यहां गेहूं उपार्जन केन्द्र के लिए चबूतरे बनाये जाने थे, लेकिन वह कार्य पूर्ण नहीं हुआ। इस पर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिये।

      कलेक्टर श्रीमती पटले को ग्रामीणों ने बताया कि यहां संचालित शासकीय प्राथमिक शाला के प्राचार्य समय पर स्कूल नहीं आते हैं। अतिथि शिक्षक भी मौजूद नहीं रहते हैं। इस शिकायत की विस्तृत जांच करने के लिए डीपीसी को निर्देशित किया। साथ ही स्कूल प्राचार्य को नोटिस जारी करने एवं दो अतिथि शिक्षकों को हटाने के निर्देश भी मौके पर दिये।

      कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनके परिवार में लाड़ली बहना, संबल एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए कहा। इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को मिले, इसके लिए अपने समग्र आईडी की ई- केवायसी एवं आधार कार्ड को भी अपडेट करने का कार्य करवायें। इसके अलावा गांव की भूमि को आवादी घोषित करवाने की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की गई, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम श्री मनिन्द्र सिंह को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिये।

      ग्राम चौपाल में यहां रह रहे 13 वर्षीय बालक को कान से सुनाई नहीं देने की बात बताई गई। कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. एपी सिंह को यहां राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम भेजकर बच्चे के कान का चैकअप करने एवं समुचित उपचार किये जाने के निर्देश दिये।

जल कर एवं बिजली बिल का भुगतान करने की अपील

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने मुर्गाखेड़ा में नल- जल योजना एवं बिजली बिल भुगतान की जानकारी ली। सचिव द्वारा बताया गया कि नल- जल योजना अभी प्रक्रियारत है। कलेक्टर ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे नल- जल योजना के माध्यम से आपके घरों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्राम पंचायत को जल कर अवश्य दें, ताकि यह योजना व्यवस्थित रूप से चलती रहे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां बिजली के तार बेतरतीबी से इधर- उधर लटक रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना है। कलेक्टर ने एमपीईवी के अधिकारियों को दो दिवस के भीतर दुरूस्त करने के लिए कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here