नरसिंहपुर : राज्य शासन ने प्रदेश में राजमार्गों और सड़कों पर मौजूद निराश्रित गौ-वंश के प्रबंधन के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देशों में कहा गया है कि निराश्रित गौ-वंश की वजह से दुर्घटनाओं, जन-धन एवं पशुधन की हानि की रोकथाम और गौ-वंश के संरक्षण के लिये व्यवस्थापन कार्य किये जाये।
इसी क्रम में जिले में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशानुसार निराश्रित गौवंश के संरक्षण एवं व्यवस्थापन के संबंध में आवश्यक कार्य किये जा रहे हैं। जिले में अभियान चला कर मुख्य सड़क मार्ग एवं अन्य स्थानों से गौशाला में गोवंश को शिफ्ट करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद पंचायत चांवरपाठा में पशु एवं चिकित्सा सेवाएँ की टीम ने नेशनल हाइवे 44 में सडकों पर विचरण करती 42 गायों को चांवरपाठा में स्थित गौशाला में पहुंचाया गया। इसके साथ ही टेकापार गौशाला में 14 गौवंशों एवं मदनपुर के जलसा ढाबा के समीप से ढिलवार जंगल पहुँचाया गया।