वशिष्ठ टाइम्स साप्ताहिक समाचार पत्र नरसिंहपुर फिर चिंता काय की सबकी बारी आयेगी? 21 जनवरी 2019
नरसिंहपुर ,
✍✍नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले में इन दिनों अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है जिस तरह ओर प्रकार से जिले में अवैध उत्खनन नदियों से हो रहा है उस लिहाज से ये कार्यवाहियां बहुत थोड़ी है इस तरह से लगातार कार्यवाही होती रही तो सबको प्रशासन कार्यवाही के जद में ले लेगा ऐसी आशा लोग कर रहे है नयी सरकार के गठन के बाद इस प्रकार की कार्यवाहियों से प्रशासन के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है जिले में अवैध उत्खनन अकूत संपदा का व्यापार बन गया है इसका प्रभाव विधानसभा चुनाव में लोगों ने देखा है जिस तरह से चुनाव बेजा खर्च करके लड़े गये थे उससे लगता था कि अवैध उत्खनन से कुछ लोगों की आय आसमान छू रही है। हालाकि अभी भी बहुत से बाहुबलियों पर कार्यवाही करना प्रशासन को शेष है जबतक इन अवैध कारोबार के बाहुबलियों पर कार्यवाही नहीं हो जाती है तबतक लोगों ओर नदियों को राहत नहीं मिलने वाली है जिले में बिना नंबर के चल रहे डंफरों ओर वाहनों पर भी सक्त कार्यवाही की जरूरत है वहीं निर्माण कार्यो के लिये आवश्यक रेत मिल सके जिला प्रशासन को इसकी व्यवस्था के लिये कदम उठाना चाहिए। जिससे निर्माण कार्य निंरतर हो सके।
बरमान मेले में छूट की दरकार
नरसिंहपुर जिले के प्रसिद्ध बरमान मेले को बहुआयामी ओर व्यापकता देने के लिये जहां सुविधाओं की जरूरत है वहीं व्यवसायिों द्वारा मेले में ग्वालियर मेले की तर्ज पर व्यवसायिक छृट देने की दरकार है मेले को सांस्कृतिक,धार्मिक उत्सव के साथ व्यापारिक उत्सव के विशेष प्रयास किये जाने चाहिए ताकि मेले को व्यापक स्वरूप मिल सके। जिले में लोगों को छूट के कारण अन्य व्यवसायिक सामानों के क्रय -विक्रय का लाभ मिल सके। कई वर्षो से छूट के लिये व्यापारिक प्रतिष्ठान मांग कर रहे है पर इस संबंध में अभी तक ज्यादा कुछ हो नहीं पाया है जरूरत सामूहिक ओर उत्तरदायी प्रयासों की है।
क्या शराब से दुर्घटनायें बढ़ी
नरसिंहपुर जिले में इन दिनों शराब पीकर वाहन चलाने से दुघटनाओं की बाढ़ आ गयी है कई लोग कालकलवित हो गये। शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही अपेक्षित है हाल ही दो बड़ी दुर्घटनाओं का कारण वाहन चालक द्वारा अत्यधिक शराब पीकर वाहन चलाने की रही है। बरमान ओर मेले तथ ा अन्य स्थानों पर अवैध शराब लोगों को सहज उपलब्ध है इससे ऐसे लगता है जहां जाएयेगा अवैश शराब पाईयेगा की कहावत चरितार्थ हो रही है। पुलिस प्रशासन को इन अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने की जरूरत है
चलते……… है……….. फिर मिलते हैं……………..
नरसिंहपुर जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ओर कांग्रेस में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है भाजपा क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर के नेता को लड़ाने का मन बना चुकी है वही कांग्रेस भी इसी तर्ज पर उम्मीदवार मैदान में उतारेगी ऐसा लगता है। ऐसे में आने वाले समय में राजनीति के दलबदलू सम्राट की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है राजनीति में जो कुछ ना हो जाये कम होता है रूठे हुए राजनेता अपनी घर वापिसी करके ही मानते हैं विधानसभा चुनाव में इसका नजारा लोगों को देखने मिला है।