Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : हर्षोल्‍लास एवं उत्साह से मनाया गया जिले में स्वतंत्रता दिवस,...

नरसिंहपुर : हर्षोल्‍लास एवं उत्साह से मनाया गया जिले में स्वतंत्रता दिवस, जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण……………..

39
0

नरसिंहपुर : जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम स्टेडियम ग्राउंड नरसिंहपुर में आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्‍चात श्रीमती पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने संयुक्त परेड की सलामी ली। परेड में भाग लेने वाली विभिन्न टुकड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनायें भी दी। तत्पश्चात समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को आकाश में छोड़ा। इस मौके पर बैंड द्वारा जन- गण- मन की धुन प्रस्तुत की गई। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रदेशवासियों को संबोधित संदेश का वाचन किया।

      कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम सिंह पटैल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, श्री अभिलाष मिश्रा, डॉ. हरगोविंद पटेल, श्री महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, श्रीमती संध्या कोठारी, श्री बंटी सलूजा और अन्य जनप्रतिनिधि की भी विशेष उपस्थिति रही।

      मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के पश्चात परेड दलों द्वारा जयघोष एवं हर्षफायर किया गया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल 6 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, पुलिस बैंड दल, एनसीसी सीनियर डिवीजन बॉयस एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी सीनियर गर्ल्स एमआईएमटी कॉलेज नरसिंहपुर, एनसीसी जूनियर डिवीजन बॉयस उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, एनसीसी जूनियर डिवीजन गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, एनएसएस गर्ल्स उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर, रेडक्रास गर्ल्स पीएम श्री शासकीय एमएलबी कउमावि, स्काउट गाइड गर्ल्स पीएम श्री शासकीय एमएलबी कउमावि और शौर्य दल जिला महिला एवं बाल विकास विभाग नरसिंहपुर दलों के सदस्यों की संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों, लोकतंत्र सेनानियों को भी शाल- श्रीफल देकर सम्मानित किया।

परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रहे आकर्षण का केन्द्र

      स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह के सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा राष्ट्र भक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा उत्कृष्ट परेड के लिए पुलिस बल को प्रथम एवं एनसीसी गर्ल्स एमआईएमटी कॉलेज को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति के लिये शासकी उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर को प्रथम, शासकीय नेहरू उमावि नरसिंहपुर को द्वितीय, चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर को तृतीय और श्रीमती प्रेमादेवी खरया इंग्लिश स्कूल करेली को चतुर्थ पुरस्कार दिया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारियों को किया गया पुरस्कृत

         मुख्य समारोह में कलेक्टर एवं एसपी ने विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 205 अधिकारी- कर्मचारियों व व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री संजय चौबे, श्री दीपक अग्निहोत्री और श्रीमती विभा दुबे ने किया।

      इस अवसर पर डीएफओ श्री लवित भारती, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, शिक्षण संस्थाओं के शिक्षक, शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here