Home समाज घण्टो तक इंतजार किया जब गाँव का कोई व्यक्ति नहीं आया……

घण्टो तक इंतजार किया जब गाँव का कोई व्यक्ति नहीं आया……

164
0

जातीय मतभेद के कारण माँ को नहीं मिला चार व्यक्तियों का कंधा

टिटलागढ़/ ओड़िसा के लखनपुर ब्लाॅक के ग्राम झारसुगुड़ा में बुधवार को जानकी सिंहानिया 45 वर्ष की पानी में गिरने से मौत हो गई जिसका बेटा सरोज 17 वर्ष का नाबालिक अपनी माँ शव को पानी से निकाला गाँव में उसका कोई रिश्तेदार भी नहीं था बेटा ने अपनी माँ का मरने का गाँव वालों को खबर दिया लेकिन जाति मतभेद के कारण गाँव वाले कंधा देने नहीं आए फिरभी बेटा सरोज ने 4 5 घण्टो तक इंतजार किया जब गाँव का कोई व्यक्ति नहीं आया तब सरोज ने साइकिल पर बांस की कांठी बनाकर शव को उस पर रख लिया गाँव से लगभग 2-4 किलोमीटर लेजाकर दफन किया क्योंकि उसके पास जलाने के लिए पैसे नहीं थे, उसके पिता सुरज पुर्व में खतम हो चुके थे, अब वे भाई बहन दो ही हैं, बताया जाता है की वे उस गाँव में 10 सालों से रह रहे हैं, उक्त घटनाएं बड़ा ही दयनीय है, शासन को इस घटना पर विचार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here