खरपतवार सहकारी समितियों में कर रहे वसुली
जिला-कोरिया में समितियों के द्वारा बताया जाता है की, धान की समितियों में जाकर खरपतवार जो की अपने को मीडिया बताकर एक-एक समिति में 40 से 50 लोग कैमरा लेकर समिति प्रबंधकों पर दबाव बनाकर वसुली कर रहे है, अगर समिति में गलत ढंग से धान की खरीदी हो रही तो उसे प्रकाशन करें, जब अपने को मीडिया बतातें हैं तो, न की कैमरा का भय दिखाकर पैसा ऐंठना चाहीए, जबकी मीडिया वालों को सिर्फ विज्ञापनों का पैसा लेने हक है, न की ब्लैकमेल कर अवैद्य वसुली करने का, प्रबंधकों का कहना है की अपने को मीडिया बताने वाले लोगों में से एक-एक व्यक्ति द्वारा 5 हजार से लेके 10 हजार तक की मांग की जाती है, और न देने पर समाचार लगाने की धमकी दी जाती है, समितियों द्वारा ऐसे लोगों की नाम की लिस्ट वशिष्ठ टाइम्स कार्यालय में दी जा चुकी है, समय आने पर उन नामो की सूची को प्रकाशन भी की जा सकती है, जिसमें ऐसे व्यक्ति भी हैं जो की प्रशासन के आगे पीछे घुमते हैं, प्रशासन ऐसे लोगों की जाँच कर कार्यवाही करे।