Home समाज राजस्व की रजिष्ट्री वाली जमीन पर भी………..

राजस्व की रजिष्ट्री वाली जमीन पर भी………..

168
0

बिना अनुमति के बन रहे मकान

जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर नगर पालिका के अंतर्गत अवैद्य रूप से बिना प्रशासन के अनुमति के नए पक्के मकान निर्माण हो रहे हैं, और जो शासन के योजना के अंतर्गत 700-800 वर्गफुट झुग्गी झोपड़ी की जमीन दी गई थी, जिसमें आर.आई की मिली भगत से एक ही परिवार को चार पाँच प्लाट मिले हैं, जबकी योजना के अंर्तगत साफ लिखा हुआ है की, जमीन के नाम से लोन नहीं ले सकते एवं उसको किराए पर नहीं दे सकते, और उस जमीन पर लेन्टर वाला मकान नहीं बना सकते, पर बैकुण्ठपुर प्रशासन के मिली भगत से जीतना जमीन का पट्टा है उससे अधिक पर पक्के की दो दो तीन तीन मंजील की मकान निर्माण हुआ है, व किया जा रहा है, और नियम कानुन को ताक पर रखकर किराए पर भी दिए हुए हैं, इससे साबित होता है की बैकुण्ठपुर आर.आई की मिली भगत से सभी अवैद्य निमार्ण कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं, इसी प्रकार लोगों द्वारा राजस्व की रजिष्ट्री वाली जमीन पर भी बिना अनुमति के मकान निर्माण कर रहे हैं जिनका कोई जाँच नहीं हो रहा, इससे बड़ा भ्रष्टाचारी क्या हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here