नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्यातिथ्य में शनिवार को रक्षाबंधन एवं श्रावण उत्सव में नरसिंहपुर के कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित लाड़ली बहनों के आभार सह उपहार कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह सुनियोजित तरीके से काम किया। इसके लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले तथा पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने सभी जनप्रतिनिधियों, कार्य में लगे सभी अधिकारियों- कर्मचारियों, ज़िले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों और आम नागरिकों के अलावा प्रत्यक्ष तथा परोक्ष रूप से अपनी सहभागिता निभाने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
बाढ़ कंट्रोल रूम की जानकारी
नरसिंहपुर : कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में जिले में नगरीय निकाय व तहसील स्तर पर बाढ़ कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 04 में स्थापित किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07792- 233552 है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी श्री गिरीश धुलेकर को बनाया गया हैं, जिनका मोबाइल नम्बर 7694082585 है।
जिले की चार नगर पालिका परिषदों व चार नगर परिषदों सहित पांचों तहसीलों में बाढ़ कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। इस सिलसिले में बाढ़ कंट्रोल रूम नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर का टेलीफोन नम्बर 07792- 280402, नगर पालिका परिषद गाडरवारा का टेलीफोन नम्बर 07791- 254777, नगर पालिका परिषद करेली का टेलीफोन नम्बर 07793- 270046 व नगर पालिका परिषद गोटेगांव का टेलीफोन नम्बर 07794- 282048 व 282089 और नगर परिषद तेंदूखेड़ा का मोबाइल नम्बर 9406785003, नगर परिषद चीचली का टेलीफोन नम्बर 07790- 226620, नगर परिषद सांईखेड़ा का टेलीफोन नम्बर 07791- 250320 व नगर परिषद सालीचौका का मोबाइल नम्बर 9407066391 है।
इसी तरह बाढ़ कंट्रोल रूम तहसील करेली का मोबाइल नम्बर 9753013173, गोटेगांव का मोबाइल नम्बर 9425857271, गाडरवारा का टेलीफोन नम्बर 07791- 255732 और तेंदूखेड़ा का मोबाइल नम्बर 9826728196 है।
जिले में अब तक 668 मिमी वर्षा दर्ज
नरसिंहपुर : नरसिंहपुर जिले में एक जून से 4 अगस्त तक की अवधि में औसत रूप से कुल 668.8 मिमी अर्थात 26.33 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 4 अगस्त की सुबह तक बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 59.6 मिमी अर्थात 2.35 इंच वर्षा दर्ज की गई है। इस दिन तहसील नरसिंहपुर में 61 मिमी, गाडरवारा में 48 मिमी, गोटेगांव में 75 मिमी वर्षा, करेली में 52 और तेंदूखेड़ा में 62 मिमी वर्षा आंकी गई है।
अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अगस्त तक तहसील नरसिंहपुर में 605 मिमी, गाडरवारा में 849 मिमी, गोटेगांव में 762 मिमी, करेली में 535 और तेन्दूखेड़ा में 593 मिमी वर्षा आंकी गई है।
इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 891 मिमी वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1027 मिमी, गाडरवारा में 908 मिमी, गोटेगांव में 673 मिमी, करेली में 1058 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 789 मिमी वर्षा हुई थी।