नरसिंहपुर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को लाड़ली बहनों के आभार सह उपहार कार्यक्रम में शामिल होने नरसिंहपुर पहुँचेंगे। उनके आगमन की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने ज़िला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में ली।
इस दौरान अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों एवं अब तक की तैयारियों की बिन्दुवार जानकारी लेकर समीक्षा की। बैठक में हैलीपैड, केंद्रीय जेल में पौधारोपण, मुख्य कार्यक्रम स्थल पर विभागीय प्रदर्शनी, यहाँ लगाये जाने वाले झूलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पार्किंग स्थल, विद्युत, पेयजल, साफ़ सफ़ाई, मंचीय बैठक, वाटरप्रूफ पंडाल, मंच संचालन, माइक एवं साउंड सिस्टम, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, दवाइयाँ एवं मेडिकल स्टाफ की मौजूदगी, हितग्राहियों को हितलाभ वितरण आदि के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक के पश्चात कलेक्टर एवं एसपी श्री अमित कुमार ने संयुक्त रूप से अपने दल के साथ स्थानीय कृषि मंडी का निरीक्षण कर तैयारियों के निर्देश दिए। विदित है कि कृषि मंडी में झूले, सावन उत्सव की भांति उन्हें सजाने, साथ ही महिलाएं राखी गीतों का गायन भी करेंगी। लाड़ली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को राखियां बांधी जाएगी।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दलीप कुमार, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह, सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, एसडीएम, सीएमओ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।