बलरामपुर-रामानुजगंज जिला के कलेक्टोरेट परिसर में कंपोजिट बिल्डिंग में संचालित खनिज विभाग में बुधवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई, जिसमें विभाग के रिकॉर्ड रूम और स्थापना शाखा में रखे दस्तावेज जलकर खाक हो गए। सुबह धुंआ उठता देख कर्मचारियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों व फायर ब्रिगेड की टीम को दी। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। सूचना पर एसडीएम सहित माइनिंग अधिकारी भीमा मंडावी भी मौके पर पहुंचे।
खनिज विभाग में आगजनी की हुई बड़ी घटना को लेकर बारीकी से जांच की जा रही है। एफएसएल टीम को पुलिस द्वारा बुलवाया गया। वहीं, सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच हो रही है। एसडीएम अमित श्रीवास्तव ने बताया कि सुबह 5:30 बजे के करीब चौकीदार के द्वारा सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचा थे। फायर ब्रिगेड के माध्यम से आग पर काबू पाया गया।
थाना प्रभारी प्रमोद रुसिया ने कहा कि आगजनी के लिए प्रकरण क्रमांक 8 कायम कर लिया गया है। मामले की बारीकी से विवेचना की जा रही है। एफएसएल टीम को भी बुलवाया गया। लोक निर्माण विभाग विद्युत यंत्र की विभाग के अनुभाग्य अधिकारी रीता शाक्य ने कहा कि शॉर्ट सर्किट से आग नहीं लगी है।