कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में सोनहत विकासखण्ड के ग्राम घुघरा में आयोजित जल शक्ति से नारी शक्ति का शुभारंभ किया गया।
महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करते हुए श्री लंगेह ने आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में माँ के नाम एक पेड़ योजना के तहत उपस्थित ग्रामीण महिलाओं के हाथों फलदार पौधा रोपण कराया। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि जल शक्ति और नारी शक्ति एक सिक्के के दो पहलू हैं। पानी का सही उपयोग, उसकी संरक्षण, उपयोगिता और नई पीढ़ी के लिए पानी की महत्ता को महिलाएं ही बेहतर समझती हैं क्योंकि सुबह से लेकर देर रात तक और रसोई से लेकर खेती तक पानी का उपयोग करती हैं। श्री लंगेह ने महिलाओं से अपील करते हुए कहा कि पानी के दुरुपयोग को रोकने के लिए घर में सभी सदस्यों को जागरूक करना होगा। नल चालू करने के बाद उसे बंद करना नहीं भूलना चाहिए, जितनी पानी की जरूरत हो उतना ही उपयोग करें।
उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दन योजना, महतारी वन्दन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सुपोषण सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभाग से संपर्क करने का आग्रह किया। उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को घर-घर पम्पलेट देकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एक ग्रामीण महिला ने जल की महत्ता और पेड़ की उपयोगिता के बारे में आम लोगों को शपथ दिलाई।
जिला पंचायत के सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने पानी की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पानी की उपयोगिता और महत्व को समझना होगा। इसलिए पानी और पेड़ को बचाने के लिए हर व्यक्ति को जिम्मेदारी लेनी होगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार खलको ने बताया कि मैदानी स्तर के सभी अमलो को महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभार्थी महिलाओं, महिला समूहों, महिलाओं एवं किशोरियों को शामिल करते हुए जल संरक्षण व स्वच्छता का महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती शशि जायसवाल ने जानकारी दी कि जिले के सभी 655 आंगनबाड़ी केंद्रों में 3 हजार से अधिक पौधा रोपण किया जा रहा है। उन्होंने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरुण मरकाम, जनपद सदस्य कृष्ण कुमार राजवाड़े, घुघरा सरपंच श्री कपिल देव सोनपाकर, उपसरपंच श्री राजाराम राजवाड़े बीडीसी श्री रामप्रताप मरावी सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित थे।