कोरिया : कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री विनय कुमार लंगेह ने मोहर्रम का त्यौहार होने के उपलक्ष्य में जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त की है।
कलेक्टर ने बैकुण्ठपुर तहसीलदार डॉ. अमृता सिंह को थाना बैकुण्ठपुर एवं चरचा, तहसीलदार श्री ओ0पी0 सिंह को चौकि पोड़ी (बचरा), तहसीलदार श्री उमेष कुमार कुषवाहा को थाना पटना, नायब तहसीलदार पटना श्रीमती मोनल साय को कटकोना पण्डोपारा चौकी तथा प्रभारी तहसीलदार सोनहत श्री परमानंद कौषिक को थाना सोनहत एवं चौकी रामगढ़ के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैकुण्ठपुर/सोनहत अपने-अपने अनुभाग क्षेत्र के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे।
मोहर्रम के अवसर पर 17 जुलाई को शुष्क दिवस घोषित
कोरिया : आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ द्वारा जारी पत्र के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में मोहर्रम के अवसर पर 17 जुलाई 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले में संचालित समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानें तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगा। इस दिन मदिरा विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।