Home कोरिया कोरिया : जिले के ग्रामों में हो रहा है कृषक चौपाल का...

कोरिया : जिले के ग्रामों में हो रहा है कृषक चौपाल का आयोजन, कृषको को खेती किसानी से जुड़ी योजनाओं एवं समसामयिक विषयों की दी जा रही जानकारी……………

37
0

कोरिया :  खरीफ मौसम में खेती से जुड़ी योजनाओं एवं समसामयिक विषयों की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के प्रत्येक ग्रामों में कृषक चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। कृषक चौपाल में विकासखंड स्तरीय कृषि अधिकारी एवं क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि अधिकारियों द्वारा कृषकों को नवीन तकनीकों, विभिन्न कृषक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी, मृदा संरक्षण हेतु उचित मार्गदर्शन, फसल उत्पादन से जुड़ी समस्याओं का निराकरण बीजोपचार तथा कृषि में नवाचार अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है। कृषक चौपालों में कृषक रूचि दिखाते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित होकर लाभान्वित हो रहे हैं। जिले के विकासखंड बैकुण्ठपुर में विभिन्न ग्रामों जैसे सलका, मुड़ीझरिया, कोट, सागरपुर, तेंदुआ, कुड़ेली, दुधनिया, तलवापारा, आनी, एवं विकासखंड सोनहत के कटगोड़ी, भैंसवार, अकलासरई, सोनहत, रामगढ़, नटवाही, लटमा, सुन्दरपुर, रजौली, अमहर, आदि ग्रामों में कृषक चौपाल का आयोजन किया गया।

साथ ही चौपाल में जिले के लघु-सीमांत कृषकों को फसल प्रदर्शन हेतु बीज एवं आदान सामग्रियों का जन प्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने कृषक बन्धुओं से अपील की है कि अधिक-से-अधिक कृषि चौपाल में उपस्थित होकर खेती से संबंधित जानकारी से लाभान्वित हों एवं खेती में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो उचित समाधान प्राप्त कर सकते है।

 
 

कोरिया जिले में अब तक 738.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

कोरिया :
 भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में  01 जून से 12 जुलाई तक 738.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। अब तक तहसील बैकुण्ठपुर में 107.3, सोनहत में 195.3, पटना में 322.4 एवं पोड़ी बचरा में 113.6, मिमी कुल वर्षा दर्ज की गई है। प्रतिवेदित दिनांक को तहसील बैकुण्ठपुर में 7.4, सोनहत में 20.3, पटना में 1.5 एवं पोड़ी बचरा में 1.6, मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here