अभी हाल ही में देखा गया है कि, इस व्यक्ति का उम्र देखा जाये तो लगभग 70-75 होगा, परंतु एक नवयुवती के साथ शादी रच रहा है। जो कि समाज से अन्य समाज की बताई जाती है। कुछ लोगों का कहना है कि, नवयुवती एक ईस्लाम धर्म की है। और बूढ़ा व्यक्ति एक सनातन धर्म का है पर देखने वाली बात है कि, एक बूढ़ा ने निगाह कबूल कैसे किया ? इससे मालूम पड़ता है कि, इस व्यक्ति की मानसिकता बिगड़ी हुई है। यह समाचार लोगों के विचारधारा एवं फोटो के आधार पर लिखा गया है।