आज दूनियाभर में टेक्नोलाॅजी का दौर आ गया है लोग लैपटाॅप, मोबाईल, कम्प्यूटर इत्यादि का स्तेमाल कर रहे है जिसमें रिचार्ज करवाना अति आवश्यक है। वही हिन्दुस्तान में लोलीपोप दिखाने वाला जिओ कम्पनी जनता को लूट रहा है और भारत सरकार देख रहा है।
जब जिओ कम्पनी अपनी शुरूआती दौर में था तब कम्पनी ने अपने सिमों में एक महीने तक फ्री का रिचार्ज देता रहा। उसके बाद उसने राष्ट्रीय त्यौहारों में भी आॅफर देता था। जिसके बाद जिओ कम्पनी ने धिरे-धिरे रिचार्ज बढ़ाना शुरू कर दिया। हाल ही में जिओ कम्पनी ने रिचार्ज और ज्यादा बढ़ा दिया है। जिससे लोगों का कहना है कि, अंबानी परिवार ने अपने लड़के के शादी के उपलक्ष में जनता से भिख मांग रहा है, जिससे जनता परेशान है। सोचने वाली बात है कि, अंबानी ने लड़के के शादी में बहु को लाने के लिए जनता को लूटा जा रहा है। ऐसे लूटेरा जिओ कम्पनी को सभी जिओ ग्राहको द्वारा बहिष्कार करना चाहिए।
देखा जा रहा है कि, जिओ कम्पनी को देखते हुए औरों कम्पनी पर भी असर हो रहा है। क्योंकि सरकार द्वारा मोबाईल का होना अति आवश्यक कर दिया है। ऐसे कम्पनी जो कि शुरू में लालच दिखाए और बाद में लूटना चालू कर दें तो ऐसे कम्पनी को आमजनता बहिष्कार करें। ताकि आगे सिमों की कम्पनियां मनमानी न कर सकें।
वही देखा जाये तो भारत में लगभग 98 प्रतिशत जनता मोबाईलों का यूज करता है जिसमें अपने कार्यप्रणाली से लेकर अनेको उपयोग में लाता है। आज के दौर में देखा जाये तो पढ़ने वाले स्टूडेंट मोबाईलों से पढ़ाई करते है और जो गरीब स्टूडेंट होते है वह बड़ी मुस्किल से रिचार्ज करवाकर पढ़ाई करते है। क्योंकि उनके पास टयूशन तक की पैसे नही होते। चाहे किसी भी परिस्थिति में क्यों न फंसे हो, गरीबों का मोबाईल ही एकमात्र सहारा हो गया है। अब जिओ कम्पनी की मनमानी के चलते, स्टूडेंट बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, गरीबों की स्टेटस में आने वाली जनता जिओ कम्पनी से हताश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि, अंबानी करोड़ो-अरोबों का मालिक है परंतु फिर भी गरीब है वह गरीबों के पैसो से अपने लड़के के शादी का मण्डप सजा रहे है। हम गरीबों से ज्यादा गरीब तो अंबानी है।
अब देखना यह है कि, जिओ कम्पनी अपनी गलती सुधारेगा या अपने ही देश को लूटेगा। जनता को चाहिए कि, भारत सरकार इस पर प्रतिबंध लागायें। ताकि आम जनता राहत की सांस लें।