कुनकुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में हुआ सफल सिजेरियन, जच्चा-बच्चा दोनों हैं स्वस्थ
जशपुरनगर 11 जुलाई 2024/जिले में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं जिले के जिला अस्पातल सहित स्वास्थ्य केन्द्रों में उन्नत उपचार सुविधाएं मिल रही है। इसी क्रम में आज कुनकुरी विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक महिला का सफल सिजेरियन ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया। जच्चा और बच्चा दोनों का स्वास्थ्य ठीक है।
अपरेशन जिला चिकित्सालय जशपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. किशोर चौहान, एनेस्थीसिया डॉ. संदीप भगत, सीएचसी कुनकुरी के बीएमओ डॉ. किरंती कुजूर, पेडियाट्रिक डॉ. विकास कुमार सिंह, जिला चिकित्सालय एवं सीएचसी कुनकुरी के स्टाफ द्वारा किया गया। सिजेरियन के बाद मा एवं बच्चा स्वस्थ है।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 जुलाई को
माननीय उच्चतम न्यायालय में 13 जुलाई 2024 को पूर छ.ग. के समस्त न्यायालय में ”नेशनल लोक अदालत आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) नई दिल्ली के निर्देशानुसार 13 जुलाई 2024 को नेशनल लोक अदालत सम्पूर्ण देश के साथ-साथ जिला जशपुर में तालुका स्तर से लेकर उच्च न्यायालय स्तर तक सभी न्यायालयों में राजीनामा योग्य कारणों में पक्षकारों की आपसी सहमति व सुलह समझौता कर लोक अदालत में प्रकरणों के पक्षकारों की भौतिक तथा वर्चुअल दोनों ही माध्यमों से बैंक से संबंधित समस्त प्री लिटिगेशन के प्रकरण, विद्युत बिल, टेलीफोन बिल, न्यायालय में लंबित अपराधिक प्रकरण एवं मोटर दुर्घटना एम.ए.सी. टी., परिवार न्यायालय से संबंधित प्रकरण एवं राजस्व के प्रकरण सहित समस्त समरी प्रकरणों को उक्त नेशनल लोक अदालत में निराकरण किया जाना है। जो उक्त नेशनल लोक अदालत में अपने प्रकरणों को निराकरण कराना चाहते हैं, वे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर जिला जशपुर तथा छ.ग. के समस्त जिला के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते है।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, प्रयास आवासीय विद्यालय एवं विभागीय छात्रावास-आश्रम तथा विशिष्ट संस्थाओं में लगने वाली आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु प्राप्त निविदा खोली जाएगी 12 जुलाई को
संबंधित निविदाकारों को नमूना सहित उपस्थित होने दी गई है सूचना
आदिम जाति कल्याण विभागान्तर्गत जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों, प्रयास आवासीय विद्यालय एवं विभागीय छात्रावास-आश्रम तथा विशिष्ट संस्थाओं में वर्ष 2024-25 में लगने वाली आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति हेतु 28 फरवरी 2024 के द्वारा निविदा सूचना जारी किया गया था। उक्त निविदा 12 जुलाई 2024 को प्रातः 11ः00 बजे कलेक्टर जशपुर के सभाकक्ष में खोली जायेगी। जिसमें उपस्थित होने के लिए संबंधित निविदाकारों को सूचित किया गया है कि अपने निविदा सामग्री के नमूना सहित निर्धारित तिथि को समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
सफलता की कहानी
प्रधानमंत्री आवास योजनार : बेघर नागरिकों को मिल रहा है खुद का घर
केश्वर राम ने अनुदान राशि और स्वयं के बचत राशि से सुंदर एवं समय पर बनाया पक्का आवास
पक्का आवास में अब केश्वर और उनका परिवार भयमुक्त और खुशाल जीवन कर रहे हैं यापन
भारत के सभी बेघर नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर दिया जाता है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत, जिन लोगों के पास अपना खुद का घर नहीं है, सरकार उन्हें वित्तीय सहायता देकर घर बनाने में मदद करती है। प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य लक्ष्य था कि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले हर परिवार को अपना खुद का घर होना चाहिए ताकि वे किराया पर घर नहीं लेना पड़े। भारत सरकार के इसी उददेश्य को पूर्ण करने की दिशा में छत्तीसगढ़ में भी राज्य शासन द्वारा महत्वकांक्षी योजनाओं को शत् प्रतिशत् पूर्ण करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है। नगरों व ग्रामीण इलाकों में रहने वाले निर्धन लोगों को उनकी क्रयशक्ति के अनुकूल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत् घर प्रदान किये जा रहे हैं।
इसी कड़ी में जशपुर जिले के दुललदुला विकासखण्ड के ग्राम दुलदुला निवासी श्री केश्वर राम को प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास मिली है। जब इन्हें आवास मिली तो इन्होंने इस योजना की महत्व को समझते हुए आवास को बड़ी ही उत्सुकता लगन के साथ अनुदान राशि और स्वयं के पास के बचत राशि को मिला कर संुदर एवं समय पर पक्का आवास बनाया है। जिससे शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं को शत् प्रतिशत पूर्ण कर ग्राम पंचायत एवं शासन का सहयोग कर गौरन्वित का कार्य किया है। केश्वर के परिवार में इनकी पत्नी जुगनी बाई 51 वर्ष, 1 पुत्र और 2 पुत्री निवासरत है। केश्वर का आवास 2019-20 का आवास स्वीकृत जो कि अब पूर्ण हो चुका है। पक्का आवास बन जाने से अब केश्वर का परिवार भयमुक्त और खुशहाल जीवन यापन कर रहे है। इनका परिवार एक छोटा सा कच्चा एवं जर्जर मकान में परिवार के साथ मजदूरी एवं खेती का कार्य करके अपना परिवार का भरण पोषण करते है, कच्चे मकान में अपने पत्नी और बच्चों के साथ मुश्किल से जीवन यापन कर रहे थे। इनका पुराना घर मिट्टी एवं जर्जर स्थिति में था। जिसमें कई प्रकार की परेशानियों के साथ कच्चे मकान में अपने परिवार के साथ निवास करते थे। जैसे बारिश के मौसम में छत से पानी टपकना, जमीन पर सिलन आना, हर साल घर के छत के लकड़ी को बदलना और जहरीली जीव जंतु से डर का भय बना रहता था।
श्री केश्वर राम पेशे से कृषक है, खेती के समय पर खेती करते हैं, और खेती का कार्य समाप्त होते ही मजदूरी का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण कर खुशी से जीवन यापन करते हैं। इन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, उज्जवला योजना के तहत गैस एवं अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ ले रहे है और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दे रहे हैं।
इनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास के अनुदान में मिली राशि और स्वयं की बचत की राशि मिला करके पक्का मकान बना लिया। जिसमें आज खुशी के साथ बिना किसी भय के साथ निवास कर रहे है।
शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत झिमकी तत्काल प्रभाव से निलंबित
झिमकी को ग्राम पंचायत पतराटोली के शासकीय उचित मूल्य दुकान में संलग्न कर हितग्राहियों नियमानुसार राशन वितरण हेतु किया गया है आदेशित
पत्थलगांव एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी ने खाद्य निरीक्षक पत्थलगांव प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम पंचायत झिमकी के सरपंच श्रीमति राजकुमारी पैंकरा के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत झिमकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान झिमकी को ग्राम पंचायत पतराटोली के शासकीय उचित मूल्य दुकान में संलग्न कर हितग्राहियों को नियमानुसार राशन वितरण हेतु आदेशित किया गया है।
खाद्य निरीक्षक पत्थलगांव के द्वारा ग्राम पंचायत झिमकी के शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालनकर्ता एजेंसी ग्राम पंचायत झिमकी के सरपंच श्रीमति राजकुमारी पैंकरा के द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान के हितग्राहियों को राशन वितरण में अनियमितता बरतने, स्टॉक रजिस्टर प्रस्तुत नही करने, अभिलेख संधारण नही करने, मूल्य सूची बोर्ड अद्यतन नही करने तथा छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 के कंडिका क्रमांक 5 (24) (26), 13, 14, 15 का स्पष्ट उल्लंघन एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 ( 7 ) के तहत दण्डनीय होना पाये जाने से ग्राम पंचायत झिमकी के शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रं. (562008084) को निलबिंत कर समीपस्थ ग्राम पंचायत पतराटोली के शासकीय उचित मूल्य दुकान क्रं. (562008062) में संलग्न करने हेतु प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार एसडीएम पत्थलगांव ने कार्यवाही की गई है।
जिले में 01 जून से अब 191.8 मिमी वर्षा
जशपुरनगर 11 जुलाई 2024/जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 191.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 11 जुलाई तक औसत वर्षा 292.8 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 1.2 मिमी वर्षा हुई है।
भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 138.0 मिमी, मनोरा में 259.2 मिमी, कुनकुरी में 257.1 मिमी, दुलदुला में 194.8 मिमी, फरसाबहार में 112.4 मिमी, बगीचा में 262.7 मिमी, कांसाबेल में 255.7 मिमी, पत्थलगॉव में 144.1 मिमी, सन्ना में 207.1 मिमी एवं बागबहार में 87.2 वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा बगीचा तहसील में दर्ज की गई है।
नव संकल्प द्वारा सफलता के नए प्रतिमान स्थापित,
नव संकल्प सफलता की नई राह पर: नव संकल्प शिक्षण संस्थान के छात्रों का एसएससी जीडी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन, संस्थान के कुल 20 छात्रों ने की एसएससी जीडी की लिखित परीक्षा पास
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल एवं जिला सीईओ श्री अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में डीएमएफ मद अंतर्गत संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान के कुल 20 छात्र-छात्राओं ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित सीएफपीएफ (केंद्रीय अर्धसैनिक बल-जनरल ड्यूटी) की लिखित परीक्षा पास कर ली है।
ज्ञात हो कि इस परीक्षा का आयोजन फ़रवरी-मार्च 2024 में किया गया था। इन सभी छात्रों ने नवसंकल्प संस्थान में मई से सितम्बर 2023 एवं सितम्बर 2023 से फ़रवरी 2024 तक 4 महीने की आवासीय व्यवस्था में रह कर तैयारी की।
संस्थान के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी की एक साथ इतने छात्रों का एसएससी जैसे परीक्षा में सफल होना निश्चित तौर पर संस्थान के लिए बहुत की गर्व का विषय है, उन्होंने आगे कहा की ये परिणाम संस्थान द्वारा लगातार किये जा रहे नवाचार जैसे की प्रतिदिन 5 क्लासेज, साप्ताहिक टेस्ट, प्रति शनिवार होने वाले क्विज प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेल कूद, प्रतिदिन प्रातः होने वाले पीटी, प्रत्येक टेस्ट के बाद हर छात्र के रिजल्ट का विश्लेषण, साथ ही छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु पर्यावरण संरक्षण, रिसोर्स पर्सन द्वारा मार्गदर्शन, विभिन्न सेमिनार, छात्रों को हॉस्टल सुविधा, लाइब्रेरी और विभिन्न मैगज़ीन सुविधा का नतीजा है। छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए प्राचार्य ने बताया की सफल छात्रों हेतु फिजिकल की तैयारी भी अतिशीघ्र प्रारंभ होगी है, ज्ञातव्य है की लिखित परीक्षा में पास अभियर्थियों को अब फिजिकल परीक्षा क्वालीफाई करना होगा (पुरुष अभ्यर्थी हेतु 5किमी 24 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों हेतु 1600 मीटर 8 मिनट में). बता दें की वर्तमान में नव संकल्प में आगामी शिक्षक सहायक शिक्षक एवं पुलिस भर्ती की तैयारी हेतु बैच संचालित है जिसमें कुल 110 छात्र अध्ययनरत हैं।
वर्ष 2024 में अब तक संस्थान के 2 छात्र अग्निवीर लिखित परीक्षा, एक छात्र सीआरपीएफ ट्रेडमेन लिखित परीक्षा एवं एक छात्र सीजीपीएसी भृत्य में सफल हो चुके हैं। वर्ष 2023 मे संस्थान के कुल 23 छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा पास कर शासकीय सेवाओं के लिए चयनित हो चुके हैं साथ ही उच्च न्यायालय के फैसले के बाद अब संस्थान छ.ग. पुलिस सब इंस्पेक्टर के अच्छे नतीजों को लेकर पूर्ण आशान्वित है। छात्रों की शानदार सफलता में कलेक्टर, जिला सीईओ, जिला रोजगार अधिकारी, संस्थान के प्राचार्य, समन्वयक एवं सभी शिक्षकों ने सफल अभ्याथी अमीना तिर्की, श्रिस्टी तिर्की, अंकिता खलखो, रोशन केरकेट्टा, पॉल राज तिर्की, युवराज राम, अविनाश खलखो,अनुरूप तिग्गा, विकास रात्रे, जस्टिन टोप्पो, बालेश्वर, विकास कुमार चक्रेश, अनुग्रह मिंज, ओंकार साय, माया सागर पैंकरा, सचिन्द्र राम, संदीप कालो, सोंकेश्वर प्रधान, नेहरूलाल राम, अंशु बाई को बधाई दी है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी में सिजेरियन डिलीवरी का शुभारंभ
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जशपुर के संयुक्त प्रयास एवं निर्देशानुसार 10 जुलाई 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कुनकुरी में सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव की शुरूआत किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय जशपुर के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ0 किशोर कुमार चौहान एवं एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार भगत के नेतृत्व में उनकी टीम एवं कुनकुरी के टीम द्वारा प्रथम सी-सेक्शन (सिजेरियन ऑपरेशन से प्रसव) से स्वस्थ शिशु (बालक वजन 3.1 किलोग्राम समय दोपहर 3ः47 बजे) को जन्म हुआ इससे जशपुर जिले के आदिवासी पहुंच विहीन क्षेत्र के लोगों को नजदीक में ऑपरेशन से प्रसव सुविधा मिलने लगा है जिससें आम जनता को सिजेरियन प्रसव हेतु प्राइवेट अस्पताल एवं जिले से बाहर नहीं जाना पडे़गा। चिकित्सालय में उपलब्ध सुविधाएं सिजेरियन ओ.टी. की व्यवस्था, प्रशिक्षित मावन संसाधन, जिला चिकित्सालय से स्त्रीरोग विशेषज्ञ, एनेस्थेसिया विशेषज्ञ, शिशुरोग विशेषज्ञ उपलब्ध रहेंगे तथा ब्लड स्टोरेज की सुविधा है।
कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल द्वारा स्वास्थ्य विभाग के टीम को इस सफल शुरूआत हेतु बधाई दिये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.के इन्दवार ने बताया कि इस सुविधा का लाभ नजदीकी विकासखण्ड फरसाबहार, दुलदुला कांसाबेल, बगीचा के लोगों को मिलेगा एवं इसका प्रचार-प्रसार समस्त विकासखण्ड मंे किया जाना है तथा शासकीय अस्पताल में प्रसव कराने हेतु लोगों को प्रेरित करने का अपील किया गया है।
सीजी बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई को आयोजित
राज्य के 32 जिला मुख्यालयों में होगी लिखित परीक्षा
जशपुर के 3 केंदों में जिले के 1379 उम्मीदवार होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल की ओर से बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 जुलाई 2024 रविवार को राज्य के 32 जिला मुख्यालयों में किया जाएगा। लिखित परीक्षा उम्मीदवारों को राज्य भर के विभिन्न नर्सिंग पाठ्यक्रमों जैसे नर्सिंग एप्टीट्यूड, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी और इंग्लिश से 100 अंकों के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। इन सवालों को हल करने के लिए 2 घंटे 15 मिनट का समय दिया जाएगा। परीक्षा समय पूर्वाह्न 10रू00 से 12;15 बजे तक निर्धारित की गई है। जशपुर जिले में 3 केंद्र बनाए गए है जिसमें जिले के 1379 उम्मीदवार शामिल होंगे। यहां जशपुर नगर स्थित शासकीय राम भजन राय एनईएस कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज और स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
परीक्षा के बेहतर संपादन हेतु 12 जुलाई को बैठक आयोजित
जिले के नोडल अधिकारी श्री विश्वासराव मस्के ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है। परीक्षा में ड्यूटी के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों एवं सभी परीक्षा केन्द्र के ऑब्जर्वर को परीक्षा की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए वांछित उपाय और शक्ति बरतने के निर्देश भी दिए गए है। सभी परीक्षा केन्द्र में फ्लाइंग स्क्वाड सहित पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे। वही परीक्षा से दो दिन पूर्व कल 12 जुलाई को शासकीय राम भजन राय एनईएस कॉलेज में बैठक आयोजित कर ऑब्जर्वर व परीक्षा में ड्यूटी के लिए नियुक्त सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दी जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों पर किए जाएंगे कड़े इंतजाम
जिले में परीक्षा केन्द्रों पर टेबल कुर्सी, बिजली, पंखा, पानी सहित अन्य जरूरी आवश्यकताओं की व्यवस्था बेहतर ढंग से की जाएगी केन्द्रों प्रवेश से पहले सुरक्षाकर्मियों द्वारा परीक्षार्थियों की कड़ी जांच की जाएगी। जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केन्द्रों पर कड़े इंतजाम किए जाएंगे। परीक्षा को लेकर सभी सेंटर पर एक घंटे पहले ही उम्मीदवारों की एंट्री शुरू होगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड और फोटो आईडी कार्ड जांच के साथ ही नकल रोकने के लिए तलाशी ली जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एंट्री मिलेगी। इसके बाद परीक्षा शुरू हुई।
उम्मीदवार इस बातों का रखे ध्यान
सीजी बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा में शामिल होने से पहले उम्मीदवार एडमिट कार्ड में दिए सभी दिशा निर्देशों को एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लें। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को प्रारंभ समय से कम से कम एक घंटे पहले अपने संबंधित केंद्रों पर पहुंचना होगा। एडमिट कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है इसके बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। मूल फोटो आईडी प्रमाण जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट इनमें से कोई एक आईडी अवश्य लेकर जाएं। आईडी प्रमाणों की फोटोकॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी, और मूल पहचान के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश से इनकार कर दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र से संबंधित किसी भी समस्या के लिए, उम्मीदवार हेल्पलाइन 0771-2972780 या मोबाइल नंबर 8269801982 पर संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाक के माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइटों से डाउनलोड करना और प्रिंट करना आवश्यक है।