Home कोरिया कोरिया : जिला खनिज संस्थान न्यासः शासी परिषद की बैठक विधायक, कलेक्टर...

कोरिया : जिला खनिज संस्थान न्यासः शासी परिषद की बैठक विधायक, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय……………

37
0

कोरिया :  कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में बैकुण्ठपुर के विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े की उपस्थिति में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय व्यय लेखा का प्रस्तुतिकरण, लेखा परीक्षा रिपोर्ट का अनुमोदन, वार्षिक प्रतिवेदन का अनुमोदन, स्वीकृत कर्यों के कार्याेत्तर स्वीकृति, निरस्त कार्याे का अनुमोदन तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन सहित अन्य विषयों पर शासी परिषद के सदस्यों के साथ चर्चा की गई।

बैठक में शासी परिषद के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा में जानकारी दी गई कि जिला खनिज संस्थान न्यास कोरिया को वर्ष 2016-17 से मई 2024 तक 349 करोड़ 83 लाख रूपए, ब्याज की राशि 4 करोड़ 89 लाख रूपए इस तरह कुल 350 करोड़ 73 लाख रूपए प्राप्त हुए हैं। अभी तक 8 हजार 418 कार्यों की लागत 503 करोड़ 4 लाख रूपए की स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से 359 करोड़ 15 लाख रूपए व्यय किए गए हैं। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लेखाओं का लेखा परीक्षा महालेखाकार के सूचीबद्ध चाटर्ड एकाउण्ट से जिला खनिज संस्थान न्यास कोरिया एवं 99 कार्य एजेन्सियों का लेखा परीक्षा कराया गया है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्राप्त अंशदान राशि का लेखा परीक्षा रिपोर्ट को शासी परिषद के समक्ष अनुमोदन हेतु प्रस्तावित किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत ग्रामों में हैण्डपंप, शाला भवन निर्माण, सीसी रोड, पेयजल व्यवस्था जैसे कार्यों का 156.735 लाख रूपए की कार्याेत्तर अनुमोदन तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 278.62 लाख रूपए के निर्माण कार्यों को निरस्त करने हेतु अनुमोदन प्रस्तावित किया गया।
वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य योजना अनुमोदन सूची भी शासी परिषद की बैठक में रखा गया, जिसमें 70 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र पेयजल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण निवारण उपाय, स्वास्थ्य एवं देखभाल, शिक्षा, कृषि एवं अन्य संबंधी गतिविधियां नए आंगनवाड़ी केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्रों के उन्नयन, मरम्मत, वृद्ध एवं निःषक्तजन के कल्याण हेतु, कौषल विकास एवं रोजगार, स्वच्छता, सतत जीविकापार्जन के अलावा 30 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता के क्षेत्र भौतिक अधोसंरचना विकवास, सिंचाई सुविधाएं, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास, सांस्कृतिक मूल्यों का संरक्षण, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभावित क्षेत्रों के युवाओं के सामाजिक, शैक्षणिक, खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों के प्रोत्साहन संबंधी कार्यों के अलावा प्रशासनिक व्यय हेतु कार्य योजना अनुमोदन हेतु प्रस्तावित की गई।

बैठक में विधायक श्री भईया लाल राजवाड़े ने जर्जर आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूल भवनों व सिंचाई हेतु नहर मरम्मत जैसे कार्यों को उच्च गुणवत्ता के साथ करने के सुझाव दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शासी परिषद के पदेन सदस्य सचिव डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने एजेण्डावार जानकारी से षासी परिषद के सदस्यों को अवगत कराया।

बैठक में जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, एसडीएम श्री राकेष साहू, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि के अलावा बड़ी संख्या में शासी परिषद के सदस्यगण तथा कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालन अभियंता, राज्य विद्युत वितरण कंपनी, खनि अधिकारी, उप संचालक जिला पंचायत, जिला षिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप संचालक कृषि, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर, सोनहत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, सोनहत एसडीएम श्री राकेश साहू, विधायक प्रतिनिधि सहित लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, पर्यटन मण्डल के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here