कोरिया : कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सेवा अवधि पूर्ण कर लेने वाले आठ कर्मचारियों को पेंशन आदेश के साथ शाल एवं श्रीफल भेंटकर जीवन के अगले पड़ाव के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने कहा कि सेवानिवृत्त होना हर अधिकारी- कर्मचारी के लिए एक सतत प्रक्रिया है। इसके बावजूद मेरा मानना है कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। उनकी ज्ञान, अनुभव और शिक्षा समाज के हर वर्गों के लिए आवश्यक होते हैं। श्री लंगेह ने शिक्षा-शिक्षक-समाज पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी क्षेत्रों में विकास की नींव को मजबूत करने के साथ शिखर पर ले जाने वाले शिक्षक ही होते हैं।
बता दें सेवानिवृत्त होने के तीन माह पूर्व ही पेंशन प्रक्रिया धन्यवाद पोर्टल के माध्यम से कलेक्टर के निर्देशानुसार पेंशन प्रकरणों की समीक्षा एवं निगरानी की जाती है। संयुक्त संचालक श्री लाजुस मिंज, कोष लेखा एवं पेंशन अम्बिकापुर के मार्गदर्शन में जिला कोषालय अधिकारी श्री पदमाकर सिंह परिहार द्वारा ’’धन्यवाद पोर्टल’’ के माध्यम से पेंशनरों को उनके पेंशन प्रकरण की वर्तमान स्थिति से निरंतर अवगत कराया जाता है।
इसी कड़ी में आज जिला कोषालय अधिकारी श्री परिहार ने बताया कि माध्यमिक शाला बुड़ार में पदस्थ शिक्षक श्री बसंत लाल कुशवाहा, प्राथमिक शाला नरकेली में पदस्थ प्रधान पाठक श्री मैन प्रसाद सिंह, पूर्व माध्यमिक कन्या शाला बुड़ार में पदस्थ प्रधान पाठक श्री श्यामलाल राजवाडे़, माध्यमिक शाला सरडी में पदस्थ प्रधान पाठक श्री संतलाल राजवाड़े, माध्यमिक शाला जामपानी में पदस्थ प्रधान पाठक श्री श्यामलाल कुर्रे, प्राथमिक शाला पुलिस लाइन, बैकुण्ठपुर में पदस्थ प्रधान पाठक श्री एजाज अहमद सिददीकी, हाई स्कूल पुसला में पदस्थ व्याख्यता श्री लम्बोदर प्रसाद जायसवाल के अलावा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ लेखापाल श्री रामनारायण को कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम ने शाल एवं श्री फल भेंटकर विदाई दी गई।