
रामायण एक्सप्रेस पूरे तरीके से स्लीपर क्लास ट्रेन है जिसमें 800 यात्र सफर कर सकते हैं. बुधवार को नई दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से इसने अपनी पहली यात्रा की शुरुआत की
इस खास मौके पर बुधवार को राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का रूप धारण कर कलाकारों ने रामायण से जुड़ी प्रस्तुतियां देकर लोगों को खुश किया
यह ट्रेन 16 दिनों में अपना सफर पूरा करेगी. ट्रेन सबसे पहले अयोध्या पहुंचेगी. जहां यात्री हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर के दर्शन कर सकेंगे. उसके बाद ट्रेन नंदीग्राम, सीतामढ़ी, वाराणसी, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, नासिक और हंपी रुकते हुए रामेश्वरम में जाकर अपना एक तरफ का सफर पूरा करेगी
इस पूरे पैकेज के लिए यात्रियों को 15,120 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. इसमें उनके धर्मशाला में ठहरने, खाने और घूमने का खर्च भी शामिल है. उसके आगे श्रीलंका जाने के इच्छुक यात्रियों से 36,970 रुपए लिए जाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि रामेश्वरम से श्रीलंका की यात्रा हवाई जहाज से कराई जाएगी और वहां के पांच दिवसीय टूर पैकेज के तहत कांडी, नुवारा एलिया, कोलंबो तथा नेगोंबो जैसे प्रमुख स्थलों का दौरा कराया जाएगा