Home सूरजपुर रामानुजनगर सूरजपुर : पत्नी के 2 ब्वायफ्रेंड के माध्यम से पति व ससुर...

सूरजपुर : पत्नी के 2 ब्वायफ्रेंड के माध्यम से पति व ससुर पर प्राणघातक हमला…………….

34
0

सूरजपुर : व्यवसायी के घर रात में घुसकर तलवार से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसमें मुख्य आरोपी व्यवसायी की पत्नी निकली। पत्नी ने ही दो बॉयफ्रैंड्स के साथ मिलकर पति की हत्या कर लूट की साजिश रची थी। यह मामला जयनगर थाना क्षेत्र के लटोरी पुलिस चौकी का है। पुलिस ने व्यवसायी की पत्नी व उसके 2 प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। महिला ने व्यवसायी द्वारा घर में रखी गई रकम को लूटने के उद्देश्य से योजनाबद्ध तरीके से प्रेमियों से पति व ससुर पर हमला कराया था। लेकिन हमले के दौरान व्यवसायी पिता-पुत्र के भी आरोपियों से भिड़ जाने के कारण वे लूट की वारदात को अंजाम नहीं दे सके थे। महिला का कहना था कि उसके पति के दूसरी महिलाओं से अवैध संबंध हैं, इस वजह से वह उसे मना करती थी। बाद में उसने खुद 2 ब्वायफे्रंड बना लिए।

सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी से महज कुछ ही दूरी पर स्थित संजय अग्रवाल के सेंट्रिंग प्लेट व महुआ दुकान व घर में मंगलवार की रात करीब 1 बजे 2 अज्ञात नकाबपोश युवकों ने धावा बोल दिया था। किसी के आने की सुगबुगाहट मिलते ही वहीं पास में सो रहा व्यवसायी 38 वर्षीय संजय अग्रवाल जब हल्ला करते हुए उठकर बाहर आया।
तभी नकाबपोश युवकों ने तलवार से उस पर हमला कर दिया। इस बीच व्यवसायी भी साहस का परिचय देते हुए आरोपियों से भिड़ गया और एक युवक के हाथ से तलवार छीन लिया, तभी दूसरे नकाबपोश युवक ने हमला कर दिया।
इसी बीच व्यवसायी संजय अग्रवाल के 58 वर्षीय पिता सुभाष अग्रवाल लाठी लेकर बीच-बचाव करने पहुंचे। तब एक आरोपी ने उन पर भी तलवार से हमला कर दिया। इसी बीच सुभाष अग्रवाल द्वारा लाठी से हमला किए जाने पर दोनों अज्ञात नकाबपोश युवक तलवार व गमछा वहीं छोड़ मौके से भाग निकले थे। व्यवसायी संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवेचना शुरू की थी।
पुलिस ने संदेह के आधार पर जब व्यवसायी की पत्नी 30 वर्षीय सुनीता अग्रवाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपने 2 प्रेमियों के माध्यम से पति व ससुर पर प्राणघातक हमला कराने का जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने सुनीता अग्रवाल के साथ ही उसके 2 प्रेमी लटोरी के बैगापारा निवासी 33 वर्षीय मिथलेश चौधरी पिता विष्णु चौधरी व 30 वर्षीय जगेश्वर चौधरी पिता महेंद्र चौधरी को धारा 307, 394, 450 व 25 आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here