नरसिंहपुर : प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटैल की अध्यक्षता में स्कूल चले हम अभियान के तहत सीएम राइज विद्यालय नरसिहपुर और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमना में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन- अर्चन कर किया।
कार्यक्रम की शुरूआत में छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत की प्रस्तुत किया। विद्यालय के नौनिहाल द्वारा मंत्री श्री पटेल को पेंसिल स्केच फोटो प्रदान की। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा छात्र- छात्राओं को तिलक लगाकार, पुष्पहार से स्वागत कर पेन एवं चाकलेट वितरण के साथ शासन द्वारा प्रदत्त नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए संदेश का भी वितरण किया गया। उन्होंने नवीन शिक्षण सत्र की सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटैल ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए महत्वपूर्ण है, जो मुझे रिपोर्ट कार्ड से परिचय होने का अवसर मिला। शिक्षा के क्षेत्र में मेहनत एवं मेहनत से प्राप्त सफलता के लिए छात्र- छात्राओं एवं शिक्षको को बधाई देते हुए स्वयं के छात्र जीवन के अनुभव साझा किये। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति सम्मान के भाव सदैव होना चाहिए। गुरु का विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है।ये धारणा गलत है कि सिर्फ टॉपर ही सफल होते हैं, जिस दिन आप जागेंगे आपकी ऊर्जा आपको सफलता के मुकाम तक पहुंचायेगी। अपने शिक्षा क्षेत्र में पूर्ण निष्ठा, लगन व मेहनत के साथ कार्य करना चाहिए।मंत्री श्री पटेल ने विद्यालय के शिक्षकों एवं उत्कृष्ट परिणाम वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि जो ड्राप आउट बच्चें है उनके घर जाकर संपर्क कर उन्हें स्कूल आने के लिए मोटिवेट करें। पढ़ाई के साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा अवश्य बनें। उन्होंने विद्यालय के छात्र- छात्राओं के लिए विधानसभा सत्र के दौरान भ्रमण की चर्चा की। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान भ्रमण अवश्य करायें। उनके लिए आने- जाने व रुकने की व्यवस्था के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी सीखें, संकल्प लें आगे बढ़े। खूब पढ़े, अच्छा पढ़े, देश, प्रदेश, विद्यालय, समाज व परिवार का नाम रोशन करें।
कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा जिले के राज्य स्तर पर उत्कृष्ट परिणाम के लिए पालकों एवं शिक्षकों को क्रेडिट देते हुए अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव छात्र- छात्राओं से साझा किए। कलेक्टर ने कहा कि छात्र- छात्राओं को पढ़ाई के साथ खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों का भी हिस्सा बनना चाहिए। छात्र- छात्राओं से उनके सपने पूछे कि क्या बनना चाहते हैं, भविष्य में क्या बनना है, इसके लिए सपना देखना चाहिए। सोशल मीडिया में सुविधा और दुविधा दोनों इसलिए अनुशासन में इसका प्रयोग करें। सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि शिक्षा से हम दुनिया को बदल सकते हैं।
मंत्री श्री पटेल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों का किया सम्मान
कार्यक्रम में मंत्री श्री पटेल ने उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कक्षा 12 वीं में 94.4 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा रश्मि बैरागी, 92.8 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा भूमि दुबे, 88.2 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा दिया पटेल, 82.8 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा साक्षी पटेल व 78.4 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा दिशा प्रजापति, कक्षा 10 वीं में 92.6 प्रतिशत अंक लाने वाली जिया सराठे व 90.8 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा राबिया बी, कक्षा 8 वीं में 94.6 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा हिमानी रैकवार व 91.3 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा संचिता देवांशी साहू, कक्षा 5 वीं में 86 प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र आयुष्मान उपाध्याय और राज्य स्तर पर क्रिकेट में विद्यालय एवं जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली छात्रा मानसी मेहरा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मंत्री श्री पटेल ने उच्च गुणवत्तायुक्त विद्यालय विकास में योगदान देने वाले शिक्षक श्री प्रभात राजपूत, शतप्रतिशत परिणाम लाने वाले शिक्षक श्री दुर्गा प्रसाद धुर्वे,श्री अभिनव लखेरा, श्रीमती राजनीता कौरव, श्रीमती मोनिका मेहरा, श्री सुनील दीक्षित, श्री उदयराज पांडेय, श्री मनोज वैष्णव, श्रीमती माधुरी गर्ग, श्रीमती विनीता सराठे, श्री अजय नेमा, श्री सुरेन्द्र पटेल, श्री इमरान खान, सुश्री एकांकी मेश्राम, श्री सोमनाथ घोषी, श्रीमती अर्चना भार्गव व श्री कृष्ण कुमार शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया, पूर्व राज्य मंत्री श्री जालम सिंह पटेल, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, श्री रमाकांत चौबे, श्री राजेंद्र ठाकुर, श्री राजेश माखीजा, श्री बंटी सलूजा, श्री अभिनव शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल व्यौहार, श्री वीरेन्द्र सिंह पटेल, जनपद सदस्य श्री शारदा पटेल, श्री लक्ष्मण पटेल, सरपंच श्री लासलसाहब गुमास्ता, श्री द्वारका प्रसाद लोधी, श्री मेरसिंह गुमास्ता, श्री पुरुषोत्तम पटेल, संबंधित स्कूलों के प्राचार्य व अध्यापकगण, पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे।
मंत्री श्री पटेल ने दो निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल व अन्य अतिथियों ने 108.23 लाख रुपये लागत की 1.50 किमी लम्बाई गड़रिया खेड़ा पीएमपीएस कार्य मार्ग से समनापुर मुहास मार्ग और 177.73 लाख रुपये लागत की 2.40 किमी धमना से सगौनी मार्ग का लोकार्पण किया।