Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न…………..

नरसिंहपुर : एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण सम्पन्न…………..

23
0

नरसिंहपुर : प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार के निर्देशन में पीएम श्री स्कूल योजना की विद्यालय स्तरीय शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला पीएम श्री एमएलबी विद्यालय नरसिहपुर एवं पीएस श्री विद्यालय मुंगवानी में आयोजित की गई।

      पीएम श्री विद्यालय एमएलबी विद्यालय नरसिंहपुर में प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य श्रीमती आशा नेमा और पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी में एक दिवसीय विद्यालय स्तरीय “क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण” प्रशिक्षण प्रभारी प्राचार्य फूल सिंह मेहरा ने प्रशिक्षण दिया।

      प्रशिक्षण में कहा गया कि विद्यालय के बुनियादी ढांचे के अलावा बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन ठहराव, गुणवत्तापूर्ण कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। मास्टर ट्रेनर श्री बुधराज अहिरवार ने प्रथम सेशन में वीडियो लिंक एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से पीएम श्री स्कूल का परिचय, योजना और तैयारी, न्यूनतम बैंचमार्क सुविधाएं, पीएम श्री के छः स्तंभ, अन्य योजनाओं के साथ तालमेल, द्वितीय सत्र में कक्षा का प्रिंट समृद्ध वातावरण, शिक्षक पालक बैठक संबंधी जानकारी दी गई। सत्र के दौरान सत्र से आपकी अपेक्षाएं प्रभावी चर्चा में साझा समझोते के तहत शिक्षक श्री हरिओम शर्मा, जय कुमार सोनी, श्रीमती उमा पटेल ने अपने विचार साझा किए। उक्त अवसर पर तकनीकी सहायक राहुल नेमा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही।

       इसी तरह पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगवानी में प्रशिक्षण के दौरान पीएम श्री के विभिन्न स्तंभों पर विस्तृत चर्चा की गई। ग्रीन तथा स्वच्छ विद्यालय बनाना प्राथमिकता है। पियर लर्निंग समुदाय के महत्त्व के विषय में चर्चा की गई। छात्रों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। साथ ही कहा गया कि सभी शिक्षक मिलकर विद्यालय हित में कार्य करें। प्रशिक्षण में सभी शिक्षकों की सहभागिता रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here